एमपी में बरकरार रहेगा नाइट कर्फ्यू, अभी नहीं खुलेगे स्विमिंग पुल, कोचिंग, सिनेमा घर

एमपी में बरकरार रहेगा नाइट कर्फ्यू, अभी नहीं खुलेगे स्विमिंग पुल, कोचिंग, सिनेमा घर

प्रेषित समय :19:25:08 PM / Wed, Jul 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में अभी कोरोना संकट टला नहीं है, कम हुआ है, जिसके चलते कुछ प्रतिबंध 15 जुलाई तक बढ़ा दिए गए है, रात्रिकालीन कफ्र्यू 11 से सुबह 6 बजे तक अभी जारी रहेगा, सिनेमाघर, स्विमिंग पुल, कोचिंग संस्थान बंद रहेेगें, इनपर फैसला 15 जुलाई के बाद होगा.

एमपी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डाक्टर राजेश राजौरा ने आज नई गाइड लाइन जारी की है, जिसमें 15, 26, 30 जून व 2 जुलाई को लागू किए गए प्रतिबंध यथावत रखते हुए 15 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते अभी भी बाजार रात 8 बजे ही बंद होगें, शादी में 50 मेहमान ही शामिल हो सकेगें, हालांकि व्यापारी बाजार की टाइमिंग को बढ़ाने की मांग कर रहे है, लेकिन इसपर विचार 15 जुलाई के बाद करने की बात कही गई है, व्यापारियों को ऐसी उम्मीद थी कि बाजार की टाइमिंग दो घंटे बढ़ जाएगी. अभी भी नाइट कफ्र्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा, शादियों में मेहमानों की संख्या 50 व शवयात्रा में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल व कोचिंग क्लासेस बंद रहेंगे, धरना-प्रदर्शन, रैली पर रोक, रात 8 बजे तक बाजार,  शॉपिंग मॉल खुले रखे जा सकते हैं,  होटल-रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक खोलने की छूट रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

Leave a Reply