Honor का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic V जल्द होगा लॉन्च

Honor का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Magic V जल्द होगा लॉन्च

प्रेषित समय :11:45:29 AM / Thu, Dec 23rd, 2021

हुआवे का सब-ब्रांड Honor अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी में है. कंपनी की तरफ से बुधवार को अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन का टीजर जारी किया गया है. इसे Honor MagicV नाम से पेश किया गया है. फोन को अगले साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी की तरफ से Honor MagicV स्मार्टफोन की पहली इमेज को Weibo और ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट की गई है. हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है. साल 2019 में कंपनी के सीआईओ George Zhao ने CNET से कहा था कि वो Honor ब्रांड के तहत एक फोल्डेबल स्मार्टफोन को बनाना चाहते हैं.

लीक रिपोर्ट की मानें, तो Honor MagicV स्मार्टफोन में 8.03 इंच की फोल्डेबल इनर डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 6.45 इंच की इनर डिस्प्ले के साथ आएगी. जो कि दिखने में Samsung Z Fold डिवाइस की तरह होगी. फोल्डेबल स्मार्टफोन इन दिनों काफी चर्चा में रहा है. techARC की रिपोर्ट के मुताबिक फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री में भारत में साल 2021 में 638 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. साथ ही उम्मीद जताई गई है कि यह आंकड़ा साल 2022 में 3 लाख यूनिट को पार कर सकता है. Samsung की तरफ से सबसे पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था. इसके बाद चीनी स्मार्टफोन ब्रांड OPPO ने हाल ही में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N को बाजार में उतारा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता मिल रहा है 2021 का सबसे सस्ता और हल्का फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Moto Edge X30 लॉन्च: अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है Mi का 108 मेगापिक्सल वाला प्रीमियम स्मार्टफोन

Samsung ने भारत में लॉन्च किया अपना नया बजट स्मार्टफोन

एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply