Motorola की तरफ से अपने सबसे पावरफुल फोन Moto Edge X30 को लॉन्च कर दिया गया है. फोन कई सारी खूबियों से लैस है, जो आपको किसी दूसरे स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलेगी. यह Motorola का फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं, जिसमें कंपनी ने सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को इनबिल्ट किया है. चीन के बाद Moto Edge X30 को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि Motorola की तरफ से अपकमिंग Moto Edge X30 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है. फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और व्हाइट में आता है. फोन की बिक्री चीन में इस माह के आखिरी में शुरू होगी.
कीमत
8GB रैम + 128GB - करीब 38,000 रुपये
8GB रैम + 256GB - करीब 40,300 रुपये
12GB रैम + 256GB - करीब 42,700 रुपये
12GB रैम + 256GB (स्पेशल वेरिएंट) - करीब 47,500 रुपये
स्पेसिफिकेशन्स
Moto Edge X30 में 6.7-इंच OLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 576Hz के टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. फोन DCI-P3 कलर सरगम, HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. मोटो एज एक्स30 (Moto Edge X30) स्मार्टफोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. Moto Edge X30 Android 12 OS बेस्ड MyUI 3.0 क्लीन स्टॉक UI पर काम करता है.
Moto Edge X30 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है.इसके अलावा 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP लेंस दिया गया है. Moto Edge X30 स्मार्टफोन में 60MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो अंडर डिस्प्ले कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा. मतलब लेंस आपको दिखाई नहीं देगा. Moto Edge X30 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन LPDDR5, UFS 3.1 और NFC सपोर्ट के साथ आता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Samsung ने भारत में लॉन्च किया अपना नया बजट स्मार्टफोन
एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
सस्ता मिल रहा है Realme का 6 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB RAM
सस्ता मिल रहा है Xiaomi का 120Hz डिस्प्ले वाला बजट 5G स्मार्टफोन
Leave a Reply