नई दिल्ली. आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर की खरीदारी करने जा रहे हैं तो उससे पहले आज के लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें. दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में 140 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं, चांदी भी करीब 290 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़ गई.
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 140 रुपये की तेजी के साथ 47,268 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन में गोल्ड 47,128 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमतों की बात करें तो आज के कारोबार के बाद चांदी इस समय 61,000 रुपये के पार निकल गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 290 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 61,099 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 60,809 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर क्लोज हुई थी.
कोमेक्स में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेजी के साथ 1,807 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। कमजोर डॉलर से सोने की कीमतों में तेजी आई और क्रिसमस की छुट्टी से पहले अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर गोल्ड में तेजी देखने को मिल रही है. आज की तेजी के दौरान गोल्ड 1,807 रुपये प्रति औंस पर था. वहीं, चांदी सपाट होकर 22.87 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गजब हो गया: गाय ने निगली सोने की चेन, 35 दिन रखी गोबर पर नजर, नहीं मिली तो किया ये काम
वाणिज्य मंत्रालय ने की सिफारिश, सोने पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर की जाए 4 फीसदी
जबलपुर में किराएदार महिला ने चोरी किए थे डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने के जेवर
जबलपुर में किराएदार महिला ने चोरी किए थे डेढ़ लाख रुपए नगद, सोने के जेवर
सोने की कीमतों में आई गिरावट, रिकॉर्ड हाई से 8500 रुपये कम है दाम
Leave a Reply