चित्रकूट नगर पंचायत के CMO को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रंगे हाथों किया गिरफ्तार, अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी रिश्वत

चित्रकूट नगर पंचायत के CMO को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रंगे हाथों किया गिरफ्तार, अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगी थी रिश्वत

प्रेषित समय :16:45:15 PM / Fri, Dec 24th, 2021

सतना. जिले की चित्रकूट नगर पंचायत के सीएमओ को लोकायुक्त ने 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त रीवा की टीम ने चित्रकूट नगर पंचायत के सीएमओ कृष्णपाल सिंह को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ये है पूरा मामला

रिश्वत की रकम अनुकंपा नियुक्ति के लिए ली गई थी. अनिल तिवारी का अनुकंपा नियुक्ति का मामला लंबित था. जिसके चलते रिश्वत की मांग की गई. अनिल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से की थी. शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेने के लिए सीएमओ ने अंकित को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था. अनिल ने जैसे ही रिश्वत की रकम सीएमओ के हाथों पर रखी वैसे ही डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व वाली लोकायुक्त टीम ने सीएमओ कृष्णपाल सिंह को पकड़ लिया.

जांच की जा रही है

डीएसपी परिहार का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चित्रकूट में नंगे पैर परिक्रमा लगाई, फिर बोलीं प्रियंका- उठो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद न आयेंगे...

यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को चित्रकूट रेप मामले में उम्र कैद की सजा, सजा सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे

चित्रकूट में गधों के मेला में दस लाख का बिका शाहरुख, सलमान की बोली सात लाख लगी, दीपिका भी बिकी

चित्रकूट में 5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव को STF ने मुठभेड़ में किया ढेर

रामपथ वन गमन पथ जबलपुर होकर बनेगा, चित्रकूट और अमरकंटक दोनों ओर से बनेगा मार्ग, इन शहरों से होकर गुजरेगा

जबलपुर-इंदौर, ओवर नाइट, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 10 जून से पुन: चलेगी

Leave a Reply