कचरा शुल्क वसूलने के लिए इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने लड़की को दुकान में कर दिया सील

कचरा शुल्क वसूलने के लिए इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने लड़की को दुकान में कर दिया सील

प्रेषित समय :09:56:49 AM / Fri, Dec 24th, 2021

इंदौर. इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने फिर शर्मनाक हरकत की. इस बार टीम ने एक युवती और गार्ड को दुकान में सील कर दिया. दोनों करीब 4 घंटे तक बंधक रहे. नगर निगम की टीम कचरा शुल्क वसूलने गयी. शुल्क नहीं मिला तो उसने ये हरकत कर दी. ये वाकया अल्फा मार्केट का है. कचरा शुल्क वसूलने के लिए नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने पूरे मार्केट को सील कर दिया. लेकिन उससे पहले उसने दुकानें ठीक से खाली नहीं करायीं. इससे दुकान में काम कर रही एक युवती और एक सुरक्षा गार्ड अंदर ही बंद रह गए. नगर निगम की इस हरकत से व्यापारी गुस्से में हैं.

इंदौर में अभी एक हफ्ते पहले नगर निगम के कर्मचारियों ने राजवाड़ा के फुटपाथ पर एक रेहड़ी वाले का सामान फेंक दिया था और उसके साथ मारपीट की थी. उसके बाद आज एक बार फिर नगर निगम का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शहर के एमजी रोड के अल्फा मार्केट को महज कुछ महीनों का कचरा शुल्क जमा न करने पर सील कर दिया गया. मार्केट का एक सुरक्षा गार्ड और एक युवती भी अंदर ही बंद रह गए.

मार्केट के व्यापारियों ने कुछ महीनों से कचरा शुल्क जमा नहीं किया था. इसी की वसूली के लिए निगम का अमला आज अल्फा मार्केट पहुंचा और बिना पूर्व सूचना के मार्केट के मेन गेट का शटर ताला लगाकर सील कर दिया. निगम कर्मचारियों की इस घोर लापरवाही से एक युवती वहीं बंद रह गयी. वो मार्केट के दूसरे फ्लोर पर एक दुकान में साफ सफाई कर रही थी. युवती के पास मोबाइल भी नहीं था कि इसलिए वो किसी को बता भी नहीं पाई. उसने कांच के अंदर से इशारा किया तब जाकर लोगों को पता चला.

व्यापारियों ने आपस में चंदा करके निगम की टीम को कचरा शुल्क जमा कराया,तब जाकर चार घंटे बाद उस युवती को मुक्त किया गया. घबराई युवती ने बताया कि वो एक CCTV कैमरा शॉप में काम करती है और पूरे मार्केट में उनके अलावा कोई नहीं था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी विधानसभा में पारित हुआ संपत्ति नुकसान वसूली विधेयक, हड़ताल, दंगा, बंद, प्रदर्शन के दौरान सरकारी-निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो होगी वसूली

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के गुर्गो की संपत्ति होगी कुर्क, न्यायालय ने 4 फरवरी तक पेश होने का आदेश दिया

एमपी के जबलपुर में प्रेमिका के गर्भवती होते ही प्रेमी ने किया शादी से इंकार, कहा मरना है तो मर जाओ

एमपी निर्वाचन आयोग का फैसला, पंचायत चुनाव होगें, परिणाम घोषित नहीं होगें..!

एमपी के जबलपुर में गर्भवती होने पर छात्रा ने कहा युवक ने बलात्कार किया था..!

Leave a Reply