पंंजाब के डीजीपी ने कहा- लुधियाना ब्‍लास्‍ट के आरोपी गगनदीन के पास ही था बम, जेल में बने थे खालिस्तानी आतंकियों से संबंध

पंंजाब के डीजीपी ने कहा- लुधियाना ब्‍लास्‍ट के आरोपी गगनदीन के पास ही था बम, जेल में बने थे खालिस्तानी आतंकियों से संबंध

प्रेषित समय :13:54:59 PM / Sat, Dec 25th, 2021

चंडीगढ़. लुध‍ियाना  कोर्ट बम ब्‍लास्‍ट मामले को शन‍िवार को पंजाब पुल‍िस ने पूरी तरह से सुलझाने का दावा क‍िया है. पंजाब पुलि‍स के डीजीपी  सिद्धार्थ  चट्टोपाध्याय ने शन‍िवार को कहा क‍ि पंजाब पुलि‍स ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर बम ब्‍लास्‍ट के इस मामले को 24 घंटों में सुलझाया ल‍िया गया है.  इस मामले को लेकर आयोज‍ित प्रेस कांफ्रेंस को संबोध‍ित करते हुए डीजीपी चट्टोपाध्याय ने कहा क‍ि STF के न‍िलं‍ब‍ित कांस्टेबल गगनदीप के पास ह‍ी व‍िस्‍फोटक था. साथ ही उन्‍होंने क‍ि गगनदीप के जेल में रहने के दौरान ही खालिस्तानी आतंकियों, ड्रग्स तस्करों और गैंगस्टरों से संबंध बन गये थे. मालूम हो क‍ि बम व‍िस्‍फोट में गगनदीप की मौत हो गई थी.

पंजाब पुलि‍स के डीजीपी  सिद्धार्थ  चट्टोपाध्याय ने शन‍िवार को प्रेस कांफेंस में कहा क‍ि गगनदीप कोर्ट रूम के बाथरूम  में जब बम के तार जोड़ने और गया था,  तब ही बम फट गया. उन्‍होंने कहा क‍ि सीसीटीवी फुटेज में कुछ ऐसे संदिग्ध दिख रहे हैं. जो गगनदीप के साथ हो सकते हैं. जांच टीम यह जांच कर रही है क‍ि वह संद‍िग्‍ध गगनदीप के साथ थे या कोई और थे. उन्‍होंने कहा क‍ि बम वि‍स्‍फोट RDX की वजह से हुआ था या दूसरे व‍िस्‍फोटक पदार्थ का प्रयोग क‍िया गया था. इसकी जांच के लिए सैंपल भेजे गये हैं.

डीजीपी  सिद्धार्थ  चट्टोपाध्याय ने कहा क‍ि शुरुआती जांच में लग रहा है कि गगनदीप के केस की तारीख आ रही थी, लेकिन वो विदेश में बैठे लोगों, स्मगलरों और गैंगस्टरों के साथ संपर्क में था. उन्‍होंने कहा क‍ि बम ब्‍लास्‍ट मामले में पाकिस्तान की भूम‍िका होने का शक है. ऐसा अंदेशा है क‍ि गगनदीप को  पाकिस्तान से ऑपरेटर क‍िया जा  रहा था. उन्‍हाेंने कहा क‍ि खालिस्तान और नॉर्को टेरेरिजम एंगल का भी इस घटना पर शक है.

डीजीपी ने कहा क‍ि लुधि‍यान कोर्ट में हुआ ब्‍लास्‍ट आतंंकवादी घटना है, इसके सबूत म‍िले हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि पुल‍िस इस पूरे मामले की इस एंगल से जांच कर रही है. डीजीपी ने कहा क‍ि बम ब्‍लास्‍ट के पीछे महज दहशत फैलाने के अलावा और भी मोटिव हो सकते हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि पाकिस्तान सीधे तौर पर पंजाब को अस्‍थि‍र  करने में लगा रहता है. साथ ही उन्‍होंने कहा क‍ि बम  ब्‍लास्‍ट में जो विस्फोटक इस्तेमाल किया गया है, वो आसानी से उपलब्ध नहीं होता है.  यह एक प्रमुख वजह है क‍ि ब्‍लास्‍ट के ल‍िए पाकिस्तान की और से ही विस्फोटक भेजा गया हो .

डीजीपी चट्टोपाध्याय ने कहा क‍ि पंजाब पुलि‍स ने STF के न‍िलंब‍ित कांस्टेबल गगनदीप को 2019 में ड्रग्स के मामले में पकड़ा था. उस वक्त वह सदर थाने का मुंशी था, जो बाद में 2 साल जेल की सजा काटने के बेल पर बाहर आया था. चट्टोपाध्याय  ने कहा क‍ि 24 दिसंबर और फरवरी 2022 को गगनदीप के  केस की तारीख थी. उन्‍होंने कहा क‍ि गगनदीप के जेल में  खालिस्तानी आतंकियों, ड्रग्स तस्करों और गैंगस्टरों से बन गये थे.

डीजीपी चट्टोपाध्याय ने बम ब्‍लास्‍ट के साथ ही बेअदबी के मामलों पर भी जानकारी दी. उन्‍होंने कहा क‍ि स्‍वर्ग मंद‍िर में बेअदबी के मामले की जांच के ल‍िए  SIT बनाई गई है. हालांक‍ि अब तक मृतक की पहचान नहींं हो पाई है. साथ ही उन्‍होंने कहा क‍ि कपूरथला  बेअदबी मामले में  जो जानकारी सामने आई है. उसके मुतााबि‍क युवक बेअदबी करने नहीं आया था. वह चोरी के इरादे से आया था. ज‍िसकी बाद में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. उन्‍होंने कहा क‍ि कपूरथला बेअदबी मामले में बेअदबी की कोई बात सामने नहीं आई और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया.

पंजाब पुलि‍स के डीजीपी  सिद्धार्थ  चट्टोपाध्याय ने कहा क‍ि बीते द‍िनों हुई तीन घटनाओं से चुनाव से पहले पंजाब का माहौल बिगड़ा है. उन्‍होंने कहा क‍ि आज पंजाब के सामने आतंकवाद, ड्रग्स और माफि‍या के गठजोड़ से न‍िपटने की चुनौती है. उन्‍होंने कहा क‍ि पंजाब पुलिस की कोशिश है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हो. चुनाव के दौरान पंजाब पुलिस की संख्‍या बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों में भरोसा हो. खास लोगों की सुरक्षा घटाकर भी पुलिस की संख्‍या बढ़ाई जाएगी. उन्‍होंने कहा क‍ि आतंकवाद के दौरान भी पंजाब पुलिस ने बेहतरीन काम किया. वहीं उन्‍होंने युवाओं के विदेश जाने को लेकर कहा क‍ि पंजाब का युवा जो विदेशों की और जा रहा है, उसके लिए पंजाब की पुलिस, राजनीतिक सिस्टम और पूरी सोसायटी जिम्मेदार हैं. उन्‍होंने कहा  क‍ि वह चाहते हैं क‍ि एक बार फिर वैसा ही पंजाब फिर से बने.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लुधियाना कोर्ट में विस्फोट: गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट, राज्य सरकार ने सुरक्षा को लेकर बुलाई बैठक

लुधियाना कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

पंजाब में फिर जोर पकड़ रहा किसान आंदोलन, तीसरे दिन 128 ट्रेनें प्रभावित

पंजाब के गुरदासपुर सेक्‍टर में पाकिस्‍तान की ओर से हुई घुसपैठ, BSF ने मार गिराया एक घुसपैठिया

Leave a Reply