लुधियाना कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

लुधियाना कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

प्रेषित समय :15:53:48 PM / Thu, Dec 23rd, 2021

चंडीगढ़. लुधियाना कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है. विस्फोट में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं धमाके में कम से कम 4 लोगों के घायल होने की खबर है. बता दें धार्मिक स्थलों को लेकर पहले ही सुरक्षा का हाई अलर्ट जारी है. वहीं सार्वजनिक जगहों पर भी अब सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. घटना के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह मौके पर जा रहे हैं.

कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं. सरकार अलर्ट पर है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम चन्नी के साथ घटनास्थल पर डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी पहुंच रहे हैं. रंधावा के पास गृह विभाग भी है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के जिला कोर्ट की तीसरी मंजिल पर 9 नंबर कोर्ट के पास स्थित एक वॉशरूम में बम धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई.

बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग ही हिल गई. वहां मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम भी शुरुआती जांच के लिए लुधियाना कोर्ट जा रही है.जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. धमाके को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब के लुधियाना में गैंगरेप के बाद युवती को खिलाया जहर, अस्पताल में मौत

लुधियाना : तालाब में डूबने से 4 बहन-भाई समेत 6 की मौत, बच्चों को बचाने की कोशिश में यूपी का युवक भी डूबा

एंबुलेंस चालक ने गुरुग्राम से लुधियाना तक ले जाने कोरोना मरीज से वसूला 1.20 लाख किराया

लुधियाना में 100 साल की महिला से 70 साल के बुजुर्ग ने की छेडख़ानी, आरोपी को नग्न कर गलियों में घुमाया

लुधियाना में फैक्टरी की इमारत ढही, तीन की मौत, कई दबे, 41 को बाहर निकाला

Leave a Reply