चंडीगढ़. पंजाब में पाकिस्तान से लगी सीमा पर लगातार गतिविधियां देखने को मिलती हैं. ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई भी यहां पकड़ी जाती है. इस बीच मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल ने सुबह 6:45 बजे सीमा पार कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिये को भी मार गिराया है. जानकारी दी गई है कि यह ऑपरेशन गुरदासपुर सेक्टर में चलाया गया था. यहां पाकिस्तान की ओर से एक घुसपैठिया अवैध रूप से भारतीय जमीन पर आ गया था.
पंजाब में सीमा पार इलाके में पाकिस्तान की ओर से इससे पहले भी कई बार ड्रोन के जरिये हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं जम्मू कश्मीर के हरवान इलाके में रविवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था. यह आतंकी हाल में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मारे गए दो पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कई आतंकी वारदात में शामिल था.
पुलिस ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद हरवान में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा था कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब में रची जा रही बड़ी साजिश! बेअदबी के मामलों को लेकर केंद्र ने पंजाब सरकार को किया अलर्ट
पंजाब के गुरदासपुर में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद वापस लौटा
पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया
दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी
पंजाब में टोल वृद्धि पर किसानों का आंदोलन, 20 दिसंबर से ट्रेन रोकने की दी चेतावनी
Leave a Reply