एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दिया 238 रन का लक्ष्य

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दिया 238 रन का लक्ष्य

प्रेषित समय :15:42:22 PM / Sat, Dec 25th, 2021

दुबई. भारत की अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान के सामने 238 रन का लक्ष्य रखा है. एशिया कप के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49 ओवर में 237 रन बनाकर आउट हो गई. हालांकि इसे संघर्षपूर्ण स्कोर कहा जा सकता है. टीम ने शुरुआती 4 विकेट 41 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य यादव ने टीम को संभाला. अंत में राजवर्धन हैंगरगेकर ने 20 गेंद पर 33 रन बनाकर स्कोर 230 रन के पार पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज जीशान जमीर ने 60 रन देकर 5 विकेट झटके.

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में अंगक्रिश रघुवंशी (0) बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में जीशान जमीर ने लगातार दो गेंद पर रशीद (6) और कप्तान यश धुल (0) को आउट कर टीम को तगड़ा झटका. इसके बाद निशांत सिंधु भी 8 रन बनाकर चलते बने. टीम का स्कोर 4 विकेट पर 41 रन हो गया.

ओपनर बल्लेबाज हरनूर सिंह एक ओर से टिके रहे. उन्होंने 5वें विकेट के लिए राज बावा के साथ 55 रन जोड़े. हरनूर ने 59 गेंद पर 6 चौके के साथ 46 रन की पारी खेली. राज ने 59 गेंद पर 25 रन बनाए. टीम का स्कोर इसके बाद 6 विकेट पर 134 रन हो गया. ऐसे में लगा कि टीम जल्द सिमट जाएगी.

6 विकेट गिरने के बाद आराध्य यादव और कौशल तांबे ने 50 रन जोड़े. कौशल 38 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज आराध्य ने 83 गेंद पर 50 रन बनाकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने तीन चौके जड़े. टीम ने 204 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राजवर्धन हैंगरगेकर ने अंतिम विकेट के लिए रवि कुमार के साथ 33 रन जोड़े. रवि एक रन बनाकर नाबाद रहे. राजवर्धन ने 20 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दो साल तक टला एशिया कप का आयोजन, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने किया ऐलान

एशिया कप 2021 के लिए बनेगी बी टीम, राहुल को मिल सकती है टीम की कमान, मेन खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल

भारत अगर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है तो स्थगित हो सकता है एशिया कप: एहसान मनी

Leave a Reply