झारखंड में सिग्नल तोड़कर एक ही ट्रैक पर टकराईं दो मालगाड़ियां, कई ट्रेनें रद्द

झारखंड में सिग्नल तोड़कर एक ही ट्रैक पर टकराईं दो मालगाड़ियां, कई ट्रेनें रद्द

प्रेषित समय :10:39:12 AM / Sun, Dec 26th, 2021

सिमडेगा. बड़ी खबर झारखंड से है जहां रेल हादसा हुआ है. घटना सिमडेगा की है जहां दो मालगाड़ी ट्रेनों की आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर हुई है. घटना हटिया-वांडामुंडा रेल खण्ड के कुरकुरा रेलवे स्टेशन के पास की है जहां दोनों मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. सूत्रों के मुताबिक कुरकुरा स्टेशन के लाइन नम्बर तीन में रांची की ओर से मालगाड़ी घुस रही थी इसी क्रम में राउरकेला बानो की ओर से रांची की ओर जानेवाली मालगाड़ी भी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नम्बर लाइन में ही घुस गई और दोनों ट्रेन आमने सामने टकरा गई.

दुर्घटना में क्षति का अभी कुछ स्प्ष्ट नही हो सका है. बानो में सायरन बजने एवं दुर्घटना की सूचने मिलते ही बानो रेल प्रशासन एवं रांची रेल मंडल के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना होने तैयारी में हैं. शनिवार की देर रात हुए इस हादसे के बाद रांची जाने वाली कई ट्रेनों के रद्द होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन नं 18176 झारसुगुड़ा हटिया मेमो 26 दिसंबर को रद्द कर दी गई है वहीं ट्रेन नं 18175 हटिया झारसुगुड़ा मेमू 26 दिसंबर को रद्द है. ट्रेन नं 08150 राउरकेला हटिया पैसेंजर को भी 26 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा ट्रेन नं 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर को भी 26 दिसंबर यानी रविवार को को रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल द्वारा दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड की 6 कंपनियों की संपत्तियों को बेचेगी बिहार सरकार, बंटवारे के बाद नहीं चुका रही है कर्ज

झारखंड के हजारीबाग में हाथियों ने मचाया तांडव, एक की परिवार के 3 लोगों को कुचलकर मार डाला

झारखंड के हजारीबाग में हाथियों ने मचाया तांडव, एक की परिवार के 3 लोगों को कुचलकर मार डाला

सीएम हेमंत सोरेन का ऐलान, झारखंड में खुलेगी डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी

झारखंड में शादी स्‍कूल शुरू, यहां सिखाए जाते हैं सुखद दांपत्‍य जीवन के गुर

Leave a Reply