पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खितौला सिहोरा में देर रात नेशनल टायर दुकान में आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, आग की लपटों को देख आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए, देखा तो दुकान से आग की लपटें निकल रही है, खबर मिलते ही सिहोरा, मझौली सहित शहर से दमकल वाहन पहुंच गए, जिन्होने आग पर काबू पाया, उस वक्त तक दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी थी, आगजनी की घटना में आसपास की दुकानों को भी क्षति पहुंची है. इस अग्रि हादसे में लाखों रुपए की क्षति होना बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार खितौला में नेशनल टायर नामक दुकान में देर रात ढाई बजे के लगभग आग लग गई, टायरों में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर दिया, आग की लपटें दुकान के बाहर निकलते देख आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग फैलती ही गई, जिसकी लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी, खबर मिलते ही सिहोरा, खितौला, मझौली से दमकल वाहनों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, यहां तक कि जबलपुर से भी दमकल वाहन पहुंचे, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया जा सका, उस वक्त तक दुकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो चुका था, टायर दुकान में लगी आग के कारण आसपास की दुकानों को भी क्षति पहुंची है. घटना को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त रही, यहां तक कि लोग घरों के बाहर ही रहे. आग कैसे लगी है कारण अभी तक अज्ञात है लेकिन आगजनी की घटना में लाखों रुपए के टायर जलकर खाक हो गए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड
मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
Leave a Reply