लेह लद्दाख की इन खूबसूरत जगहों पर करें न्यू ईयर सेलिब्रेट

लेह लद्दाख की इन खूबसूरत जगहों पर करें न्यू ईयर सेलिब्रेट

प्रेषित समय :10:31:07 AM / Mon, Dec 27th, 2021

न्यू ईयर के जश्न भरे माहौल को और भी खास बनाने के लिए लेह-लद्दाख की ट्रिप बेस्ट ऑप्शन है. यहां कई ऐसी जगहे हैं जहां बर्फ से ढके पहाड़ और बेहतरीन नजारे आपका मन मौह लेंगे.

मैग्नेटिक हिल: इस पहाड़ के आसपास आप बाइक राइड का लुफ्त उठा सकते हैं. यहां की खूबसूरती आपकी न्यू ईयर ट्रिप में चार चांद लगा देगी.

लेह पैलेस: ऐसा देखा गया है कि लेह जाने वाले इस आलीशान महल को जरूर एक्सप्लोर करते हैं. कहा जाता है इस महल को 17वीं शताब्दी में बनवाया गया था.

गुरुद्वारा पत्थर साहिब: कहा जाता है कि इस गुरुद्वारे को पहले सिख गुरू 'नानक देव' की स्मृति में बनवाया गया है. इस जगह से अनूठी कहानी जुड़ी हुई है. यहां आपको काफी शांति भी मिलेगी.

पैंगोंग त्सो झील: इस झील को लेह-लद्दाख की सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. न्यू ईयर पर यहां की ट्रिप का प्लान बनाएं और फैमिली के संग यहां मस्ती करने पहुंचे.

शांति स्तूप: ऐसा माना जाता है कि इस स्तूप को शांति संप्रदाय के जापानी बौद्धों ने बनवाया था. इसका उद्घाटन 14वें दलाई लामा ने किया और यहां का शांतिपूर्ण माहौल आपको काफी पसंद आएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मसूरी के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने का बना सकते हैं प्लान

यूनेस्को के क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में आया श्रीनगर, आप भी आएं घूमने

बेहद ही खास हैं राजस्थान के ये शहर, एक बार यहां जरूर आएं घूमने

मध्य प्रदेश, इन जगहों पर घूमने से मिलेंगे ना भूलने वाले नजारे

दुर्ग के 55 लोग भूस्खलन के चलते फंसे, नैनीताल घूमने गए हैं

Leave a Reply