भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. बीसीसीआई सूत्र ने इसकी जानकारी दी है. सौरव गांगुली के भाई ने जानकारी दी है कि वह स्टेबल हैं और एहतियात के तौर पर उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इसी साल सौरव गांगुली के हार्ट में स्टेंट डाले गए थे, इसी वजह से डॉक्टर्स उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और हॉस्पिटल में एडमिट कराने के लिए कहा.
गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. गांगुली को सोमवार रात हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'सौरव स्टेबल हैं, इस साल की शुरुआत में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी तो इसीलिए एहतियात के तौर पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.'
इसी साल की शुरुआत में गांगुली को दिल से जुड़ी समस्या के चलते दो बार हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. गांगुली ने मार्च में काम पर वापस लौटे थे. गांगुली कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. भारत में अचानक से कोविड-19 के केस बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार भी लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में फिर गहराया कोरोना का संकट, केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में भेजी मल्टी डिसिप्लिनरी टीमें
महाराष्ट्र के अहमदनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमित मिले 19 छात्र
देश में कोरोना के 7,189 नए मामले, ओमिक्रॉन के केस भी 400 के पार
ओमीक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के बीच सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट, कई देशों में मचा रहा तबाही
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 650 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से अब तक 358 संक्रमित
महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, मुंबई में 77 दिन बाद 600 से ज्यादा नए केस
Leave a Reply