नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज दिनभर तेजी का माहौल रहा. आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल के बाद शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 477.24 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 57,897.48 और निफ्टी 150.35 अंकों की उछाल के साथ 17,236.60 अंकों पर बंद हुआ है.
अजंता फार्मा के शेयरों में आज इंट्राडे में बीएसई पर 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली और यह 2,310 रुपये तक जाता नजर आया. कंपनी ने यह भी बताया है कि उसके बोर्ड ने शेयर बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्तावित बायबैक के लिए 14 जनवरी 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया है.
बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी
आज के कारोबार में बीएसई के लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. आईटी, ऑटो, एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली. वहीं मेटल, फार्मा, एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 28 शेयर बढ़त में और दो गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में एशियन पेंट्स 2.85 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर्स रहा. इसके अलावा सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्रा सीमेंट, टाइटन, एनटीपीसी, एलटी, टेक महिंद्रा, रिलायंस, एचसीएल टेक, आईटीसी आदि में तेजी दर्ज की गई.
बढ़त के साथ बंद हुए मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स
छोटे मझोले शेयरों की बात करें तो बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 24,653.89 के स्तर पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.43 फीसदी की मजबूती के साथ 28,514.92 के स्तर पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: शुरुआती तेजी से फिसला बाजार, सेंसेक्स 190 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के स्तर पर आया
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 611 अंक उछला, निफ्टी 16700 के करीब बंद
शेयर मार्केट में भारी गिरावट, 889 पॉइंट्स गिरकर सेंसेक्स 57011 पर बंद
शेयर मार्केट: सेंसेंक्स 113 पॉइंट बढ़कर 57901 पर बंद, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस 2-2% से ज्यादा बढ़े
Leave a Reply