शेयर मार्केट: सेंसेंक्स 113 पॉइंट बढ़कर 57901 पर बंद, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस 2-2% से ज्यादा बढ़े

शेयर मार्केट: सेंसेंक्स 113 पॉइंट बढ़कर 57901 पर बंद, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस 2-2% से ज्यादा बढ़े

प्रेषित समय :16:35:28 PM / Thu, Dec 16th, 2021

मुंबई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स गुरूवार 16 दिसम्बर को 113 पॉइंट्स बढ़कर 57,901 पर बंद हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक बढ़कर 17,248 पर बंद हुआ है. आज सुबह हालांकि सेंसेक्स ने 400 अंकों से ज्यादा तेजी दिखाई थी, पर दोपहर बाद इसमें गिरावट आ गई. हालांकि अंत में यह बढ़त के साथ बंद हुआ.

455 अंक ऊपर खुला था सेंसेक्स

सेंसेक्स सुबह 455 पॉइंट्स ऊपर 58,243 पर खुला था. इस दौरान इसने 58,337 का ऊपरी स्तर और 57,683 का निचला स्तर बनाया. इसके 30 शेयर्स में से 15 शेयर्स गिरावट में और 15 शेयर्स बढ़त में बंद हुए. बढऩे वाले शेयर्स में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं. गिरने वाले शेयर्स में बजाज ऑटो, मारुति, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा हैं.

निफ्टी 108 अंक ऊपर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दिन में 17,379 का ऊपरी स्तर और 17,184 का निचला स्तर बनाया. इसके 50 शेयर्स में 28 बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 22 गिरावट में रहे. बढऩे वाले प्रमुख शेयर्स में इँफोसिस, बजाज फाइनेंस, भारत पेट्रोलियम और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे. गिरने वाले शेयर्स में सन फार्मा, हिंडालको, सिप्ला और अन्य रहे.

कल 329 अंक गिरा था बाजार

इससे पहले कल सेंसेक्स 329 पॉइंट्स गिरकर 57788 पर बंद हुआ था. पेटीएम का शेयर 7.72 प्रतिशत टूटकर 1380 रुपए पर बंद हुआ था. हालांकि दिन में यह 10 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 1297 रुपए तक जा पहुंचा था. पेटीएम का शेयर इसलिए गिरा, क्योंकि एंकर निवेशकों का लॉक इन पीरियड खत्म हो गया था और उन्होंने शेयर बेचा. हालांकि आज यह शेयर 3 प्रतिशत ऊपर है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 503 अंक गिरकर तो निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर हुआ बंद

शेयर मार्केट में बहार: सेंसेक्स में 1016 पॉइंट्स की तेजी, 58649 पर बंद, मार्केट कैप 3.53 लाख करोड़ बढ़ा, बजाज, मारुति 3-3% बढ़े

शेयर मार्केट एक ही दिन में 1100 अंकों से भी अधिक उछला सेंसेक्स, यह रही तेजी की बड़ी वजहें

शेयर मार्केट : सप्ताह के पहले दिन बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 949 अंक लुढ़का, निफ्टी टूटकर 16912 पर पहुंचा

शेयर मार्केट में फिर गिरावट, सेंसेक्स 765 पॉइंट्स लुढ़का, रिलायंस 2.8% और कोटक बैंक 2.8% गिरा

Leave a Reply