सीएम नीतीश ने कहा बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू, सरकार बचाव के लिए कर रही है सभी आवश्यक प्रंबंध

सीएम नीतीश ने कहा बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू, सरकार बचाव के लिए कर रही है सभी आवश्यक प्रंबंध

प्रेषित समय :13:59:19 PM / Wed, Dec 29th, 2021

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. सीएम नीतीश कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में कोविड महामारी की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और लोगों को इससे बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मेडिकल स्टाफ ने विभिन्न विभिन्न तैयारी की हैं. पहली और दूसरी लहर में डॉक्टर्स का योगदान सराहनीय था. इसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं.

सीएम की तीसरी लहर की चेतावनी और ओमिक्रॉन के खतरे के देखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर से दो जनवरी तक सूबे के सभी पार्क और जैविक उद्यान समेत को बंद रखने का आदेश दिया है. इसको लेकर मंगलवार को गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है

बिहार के लिए राहत वाली बात यह है कि अब तक यहां नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की एक भी केस की पुष्टि नहीं हुई है.लेकिन जिस तरह कोरोना केस बढ़ रहे हैं उसके बाद सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा रहा है. अबी बिहार में नए मामलों को डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट मानकर इसका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. राज्य के कई जिलों में तो महीनों बाद कोविड के केस मिल रहे हैं. अभी चार दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच किसी भी तरह के प्रतिबंध लगाने से इंकार कर दिया था और कहा था ‘यहां अभी कोई आवश्यकता नहीं है. सीएम ने ये बात उस सवाल के जवाब में कहा था जिसमें पड़ोसी राज्य यूपी में ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए मामले सामने आने के बाद नाइट कर्फ्यू लगाया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार के बांका में सिलेंडर फटने से 5 बच्चों की मौत, खाना बनाने के दौरान लीक हुई गैस से हादसा

बिहार के बांका में सिलेंडर फटने से 5 बच्चों की मौत, खाना बनाने के दौरान लीक हुई गैस से हादसा

चंदा मांगने के बहाने आम जनता तक पहुंचेंगे बीजेपी नेता-कार्यकर्ता, अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर शुरू हुआ मेगा कार्यक्रम

बिहार के मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया की नक्सलियों ने की गला रेत कर हत्या

बिहार के समस्तीपुर में रेल थाने के बैरक से मिली शराब की बड़ी खेप, सिपाही अरेस्ट, थानेदार सस्पेंड

Leave a Reply