महिला थाना प्रभारी ने पीडि़ता को किया वाट्सएप कॉल, बोला तुम सबसे खूबसूरत हो, घर जाओ, सस्पेंड, एफआईआर भी दर्ज

महिला थाना प्रभारी ने पीड़िता को किया वाट्सएप कॉल, बोला तुम सबसे खूबसूरत हो, घर जाओ, सस्पेंड, एफआईआर भी दर्ज

प्रेषित समय :20:27:57 PM / Wed, Dec 29th, 2021

कोटा. राजस्थान पुलिस के एक और अधिकारी की शर्मनाक हरकत सामने आई है. बूंदी के महिला थाने में अपनी फरियाद लेकर आई पीडि़ता के साथ न्याय की बजाय एसएचओ शौकत खान ने अश्लील हरकत की और उसको अपने क्वार्टर पर अकेले में बुलाया. इसकी शिकायत पर कोटा आईजी ने बूंदी के महिला थानाधिकारी शौकत खान को सस्पेंड कर दिया है. कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने बताया कि पुलिस निरीक्षक शौकत खान को दो दिन पहले सस्पेंड कर दिया गया है. आज उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बूंदी के महिला थाने में मदद मांगने गई एक पीडि़ता से थानाधिकारी शौकत खान ने अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी. परेशान पीडि़ता ने थानाधिकारी शौकत खान द्वारा की गई अश्लील करतूतों का पूरा चि_ा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था. उसमें थानाधिकारी पर बेहद संगीन आरोप लगाये गये हैं.

हमेशा व्हाट्सएप कॉल ही करना

पुलिस के अनुसार परिवाद में पीडि़त महिला ने बताया है कि उसके दहेज प्रताडऩा के मामले की जांच थानाधिकारी शौकत खान के पास थी. उसने इस मामले में थानाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए फोन किया था. थानाधिकारी ने उसकी व्हाट्सएप की डीपी देखकर उसे व्हाट्सएप कॉल किया. थानाधिकारी ने पीडि़ता से कहा कि हमेशा व्हाट्सएप कॉल ही करना. उसके बाद उसने अश्लील बातें करनी शुरू कर दी. पीडि़ता का आरोप है कि वह उसे अपने कमरे पर आने के लिए दवाब बनाने लगा.

मैं घर पर अकेला हूं, तुम नॉनवेज लेकर आ जाओ

उसके बाद भी थानाधिकारी का बदनीयती का सिलसिला जारी रहा. अगले ही दिन उसने महिला को वीडियो कॉल कर बोला मुझे तुम्हारा घर दिखाओ. फिर कहा कि तुम्हारे घर में सबसे खूबसूरत चीज तुम ही हो. मैं घर पर अकेला हूं. तुम नॉनवेज लेकर आ जाओ. उसके बाद थानाधिकारी शौकत ने पीडि़त महिला को केस के सिलसिले में थाने बुलाया.

फाइल में लगे युवती के फोटो को चूमा

महिला अपने बुजुर्ग पिता के साथ थाने पहुंची तो प्रार्थना-पत्र लिखने के बहाने पीडि़ता के हाथों को छूने लगा. टेबल के नीचे से महिला के पैरों को लगातार टच करने लगा. जैसे ही पीडि़त महिला का पिता चैंबर के लिए बाहर गया तो फाइल में लगे युवती के फोटो को निकाल कर चूमने लगा और अश्लील हरकतें करने लगा. उसके बाद महिला का सिस्टम से विश्वास टूट गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शिमला में वाट्सएप पर चैटिंग से रोका तो पत्नी ने तोड़ डाले पति के 3 दांत, डंडे से भी पीटा, एफआईआर

जबलपुर में पापा को वाट्सएप मैसेज कर फांसी पर झूला नाबालिग बेटा..!

CCI के फैसले को चुनौती देने वाली फेसबुक-वाट्सएप की याचिका खारिज

एमपी पुलिस के सिपाही के वाट्सएप चैट से बवाल, लिखा चुनाव के समय ही कोरोना क्यों होता है कम, एसपी ने किया

Leave a Reply