उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का अकबर का नाम प्रयागराजी करने पर यू-टर्न, कहा ये किसी शरारती तत्व का काम, कराएंगे जांच

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का अकबर का नाम प्रयागराजी करने पर यू-टर्न, कहा ये किसी शरारती तत्व का काम, कराएंगे जांच

प्रेषित समय :17:35:34 PM / Wed, Dec 29th, 2021

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नामचीन साहित्यकारों और शायरों का नाम बदलने के मामले में यू-टर्न ले लिया है. मामला मीडिया में हाई लाइट होने पर आयोग ने अपनी गलती मानने की बजाय अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है.

अपनी नाकामी छिपाने के लिए आयोग ने कहा है कि अकबर इलाहाबादी का नाम बदलकर अकबर प्रयागराजी करने के मामले में उनकी कोई गलती नहीं है. यह किसी शरारती तत्व का काम है, जिसने शहर के नामचीन शायरों के नाम के आगे इलाहाबादी हटाकर प्रयागराजी कर दिया है.

साइबर सेल से मामले की कराएंगे जांच

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के उप सचिव डॉ. शिव जी मालवीय ने 28 दिसंबर को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इसकी साइबर सेल से शिकायत की जाएगी. साइबर सेल की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा. कि सोशल मीडिया पर यह प्रसारित हो रहा है कि उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की वेबसाइट  uphesc.org के अबाउट अस कॉलम में अकबर इलाहाबादी को अकबर प्रयागराजी किए जाने के कारण अब अकबर इलाहाबादी को अकबर प्रयागराजी कहिए.

आयोग ने अकबर इलाहाबादी को अकबर प्रयागराजी नहीं लिखा

इस संबंध में कहना है कि आयोग की वेबसाइट पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा उक्त भ्रामक सूचना दी गई है. आयोग इसकी निंदा करता है. इस प्रकार की कोई सूचना आयोग द्वारा नहीं लिखी गई है. इसको संशोधन किया जा रहा है. आयोग की वेबसाइट पर शरारती तत्वों द्वारा इस कृत्य की साइबर सेल से जांच कराई जाएगी. इसके बार आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर बदल डाला नाम

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट  uphesc.org  के अबाउट अस कॉलम में अबाउट इलाहाबाद सब कॉलम दे रखा है. इसे क्लिक करने पर एक पेज खुलता है जिसमें एबाउट इलाहाबाद लिखा है. उसपर क्लिक करने पर एक पेज खुलता है जिसमें प्रयागराज का इतिहास लिखा गया है. 462 शब्दों में लिखे गए इतिहास में जहां हिंदी साहित्य का इतिहास लिखा गया है उसमें अकबर इलाहाबादी को अकबर प्रयागराजी लिखा गया है. इसके अलावा तेज इलाहाबादी को तेग प्रयागराजी और राशिद इलाहाबादी को राशिद प्रयागराजी लिखा गया है. इस मामले को दैनिक भास्कर द्वारा सबसे पहले प्रकाशित करने के बाद इंटरनेट पर साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों ने आयोग और योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. इसकी कड़ी आलोचना हो रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोज: क्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सियासी दर्द की दवा पूर्वांचल से मिलेगी?

उत्तर प्रदेश: प्रैक्टिकल के बहाने नशा देकर 17 लड़कियों से रेप की कोशिश, दो स्कूल के मैनेजरों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश में बुल और बुलडोजर हटाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जरूरी: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक कनेक्शन में राज्यभर से 23 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी, मेरा ही एडवांस वर्जन: उमा भारती

उत्तर प्रदेश के वृंदावन क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति सबसे खराब

Leave a Reply