गलती से सामने आ गई चीन की भयानक तस्वीर. एक बार फिर Out Of Control हुआ कोरोना

गलती से सामने आ गई चीन की भयानक तस्वीर. एक बार फिर Out Of Control हुआ कोरोना

प्रेषित समय :12:31:08 PM / Wed, Dec 29th, 2021

बीजिंग. 2019 से दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू किया था. अब वैक्सीन बनने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि कोरोना से छुटकारा मिल जाएगा. लेकिन हालात सुधरने की जगह और बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना अलग-अलग रूप में सामने आ रहा है और तबाही मचाए जा रहा है. भारत में अभी तक कोरोना की दो लहर आ चुकी है और अब तीसरे की तैयारी चल रही है. ओमीक्रॉन की वजह से भारत में फिर से लॉकडाउन के आसार बन रहे हैं. इस बीच अब एक खबर चीन से सामने आ रही है, जिसने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है.

ताजा खबर के मुताबिक, चीन में लोगों के घर से निकलने पर बैन लगा दिया गया है. हालात इतने भयावह हैं कि लोगों को राशन के लिए भी बाहर नहीं निकलना है. सिर्फ सड़कों पर डिसइंफेक्टेंटका छिड़काव करने वाली गाड़ियां निकल सकती है. इसके अलावा अगर कोई और गाड़ी सड़क पर दिख गई तो सीधे जेल. पकड़े जाने वाले को 10 दिन जेल की सजा के अलावा 5 सौ युआन यानी करीब 5 हजार 8 सौ रुपए फाइन भरना होगा.

27 दिसंबर से लॉकडाउन के गाइडलाइन्स जारी किये गए हैं. इसमें जिन एरियाज में कोरोना के मामले कम हैं, वहां नेगेटिव रिपोर्ट वालों को राशन लाने जाने की अनुमति दी गई है. लेकिन अन्य इलाकों में राशन लाने की इजाजत भी नहीं दी गई है. सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी पर ही घर से निकलने की परमिशन दी गई है. चीन ने अपने देश में कोरोना की हालत लगातार दुनिया से छिपाई है. कोरोना कैसे फैला और चीन में इसने कितना आतंक मचाया है, इसे लेकर लगातार बहस होती आई है.

अभी भी चीन से खबर सामने नहीं आती लेकिन कुछ लोगों ने चीन के सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर नए लॉकडाउन और उससे होती मुश्किलों को पोस्ट कर दिया. इसी के स्क्रीनशॉट दुनिया में सर्कुलेट हो गए, जिसकी वजह से चीन के हालात सामने आ गए. लोगों को इस नए गाइडलाइन्स की वजह से काफी दिक्कत हो रही है. एक शख्स ने लिखा है कि चीन में भुखमरी की हालत हो चुकी है. लोगों को घर में कैद कर दिया गया है. वो राशन लेने भी नहीं जा पा रहे हैं. अगर बाहर निकले तो सीधे जेल. ऐसी ही हालत का जुकर कई अन्य लोगों ने भी किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चीन में फिर से कोरोना, 1.3 करोड़ की आबादी वाले शियान में लॉकडाउन

चीन में फिर से कोरोना, 1.3 करोड़ की आबादी वाले शियान में लॉकडाउन

चीन की मोबाइल कंपनियों पर छापेमारी, दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरू के दफ्तरों की हो रही है तलाशी

एशियाई विकास बैंक ने चीन की 3 कंपनियों को नेपाल में काम करने से रोका

दुन‍ियाभर में जासूसी करवा कर गुप्‍त सूचनाएं जुटा रहा है चीन: रिपोर्ट

Leave a Reply