शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी मंदिर में अर्पित करें ये तीन वस्तुएं, आर्थिक संकट होगा दूर

शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी मंदिर में अर्पित करें ये तीन वस्तुएं, आर्थिक संकट होगा दूर

प्रेषित समय :20:35:12 PM / Wed, Dec 29th, 2021

*शुक्रवार को माता लक्ष्मी, माता कालिका और शुक्राचार्य का वार माना जाता है. शुक्रवार का ग्रह है शुक्र ग्रह. शुक्रवार का व्रत रखने और माता लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक संकट दूर होकर धन समृद्धि और ऐश्वर्य बढ़ता है.*

*आओ जानते हैं कि शुक्रवार को माता लक्ष्मी को कौन सी खास तीन वस्तुएं अर्पित करने से वे प्रसन्न होती हैं.* 

*1. कमल का फूल : माता लक्ष्मी को कमल का फूल अति प्रिय है. अत: लक्ष्मी मंदिर में जाकर विधिवत पूजा के दौरान उन्हें कमल का फूल अर्पित करें. इसके अलावा आप चाहे तो केवड़े के फूल भी अर्पित कर सकते हैं. उन्हें पीला फूल चढ़ाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है. इन्हें लाल गुलाब का फूल भी काफी प्रिय है.
*2. केसर भात व मिष्ठान : पीले रंग के केसर भात भी माता को अर्पित करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है. माता लक्ष्मी को पीले और सफेद रंग के मिष्ठान भी अर्पित कर सकते हैं.
*3. नारियल : नारियल को श्रीफल भी कहते हैं. इसमें सबसे शुद्ध जल भरा रहता है. श्रीफल होने के कारण माता यह बहुत पसंद है.
*इसके अलावा आप चाहे तो माता को खीर, हलुआ, ईख (गन्ना), सिघाड़ा, मखाना, बताशे, अनार, पान और आम्रबेल का भोग भी अर्पित कर सकते हैं.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

13 सितम्बर 2021 सोमवार से महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ

बिल्वपत्र के इन छोटे-छोटे उपायों से महालक्ष्मी होंगी प्रसन्न

गुप्त नवरात्रि में करें प्रामाणिक महालक्ष्मी साधना

Leave a Reply