महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 3900 नए केस, ओमिक्रॉन के कुल मामले 252

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 3900 नए केस, ओमिक्रॉन के कुल मामले 252

प्रेषित समय :09:56:55 AM / Thu, Dec 30th, 2021

मुंबई. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,900 नए मामले सामने आए जबकि 20 और रोगियों की मौत हो गई. संक्रमण के नये मामलों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 85 मामले भी शामिल हैं. अब तक राज्‍य में ओमिक्रॉन के 252 केस आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 1,306 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,06,137 हो गई है. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.61 प्रतिशत है. महाराष्ट्र के नए मामलों में से 2,510 केस मुंबई के हैं. वहीं शहर में 1 शख्स की मौत भी हुई.

मुंबई में फिलहाल कोविड के 8,060 एक्टिव केस हैं. देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में 20 दिसंबर के बाद से मामलों में तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को महानगर में 1,377 मामले पाए गए थे और बुधवार के आंकड़े में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. 8 मई को, मुंबई में 2,678 कोरोनावायरस के मामले पाए गए थे. इसी महीने में महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी.

मुंबई नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार 22 से 28 दिसंबर के बीच मामलों में वृद्धि दर 0.10 प्रतिशत थी, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 97 प्रतिशत थी. वहीं केस दोगुने होने का समय 682 दिन था.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 85 नए मामले, वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के कुल मामले 252

दूसरी ओर सरकार ने बताया कि ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए. देश के किसी राज्य में वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमण के दैनिक मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक ओमिक्रॉन के 252 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, ‘आज राज्य में ओमिक्रॉन स्वरूप के 85 मामले सामने आए हैं. इनमें से राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में 47 मामलों की पुष्टि हुई है (जहां जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूने भेजे गए थे.) भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) में 38 मामलों की पुष्टि हुई.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में 13 गुना अधिक तेजी से बढ़े कोरोना केस, राज्य सरकार बोली- डरावनी स्थिति

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी ने बनाया मुख्य अभियुक्त, 700 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर

हल्दी पर लगेगा 5 फीसदी टैक्स, GST-AAR की महाराष्ट्र बेंच ने बताया गैर-कृषि उत्पाद

महाराष्ट्र विधानसभा में हुआ पारित शक्ति विधेयक: महिलाओं के खिलाफ गैंग रेप-एसिड अटैक जैसे अपराध पर होगी मौत की सजा

23 नए ओमिक्रॉन केस मिलने के बाद महाराष्ट्र में हड़कंप, मुख्यमंत्री ठाकरे ने रात 10 बजे बुलाई इमरजेंसी बैठक

Leave a Reply