मुंबई. मुंबई हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहती है. इस कारण अनदेखी किए बिना किसी भी अलर्ट पर ध्यान दिया जाता है और सुरक्षा बढ़ा दी जाती है. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कल यानी 31 दिसंबर को पुलिस की सारी छुट्टियां और साप्ताहिक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. मुंबई में तैनात सभी पुलिसवाले कल ड्यूटी पर रहेंगे.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि मुंबई में खालिस्तान आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसके साथ-साथ एजेंसियों को एक संदिग्ध के बारे में भी पता चला था, जिसके बाद से मुंबई को अलर्ट पर रखा गया और सारे पुलिसकर्मी उस संदिग्ध की तलाश अपने-अपने स्तर पर करने लगें, बाद में पता चला कि वो संदिग्ध विदेश में पकड़ा गया है.
सूत्रों ने बताया कि ये आतंकी मुंबई के भीड़-भाड़ वाले इलाके में कुछ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं, ऐसा अलर्ट मिला था. हालांकि, मुंबई पुलिस अब भी अलर्ट पर है और सभी तरह के प्रकॉशन लिए जा रहे हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटे. यही वजह है कि मुंबई में 31 दिसंबर को और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एंटी सैबटॉज टीम, BDDS, क्राइम ब्रांच समेत लोकल पुलिस स्टेशन की ATC को भी अलर्ट पर रखा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लुधियाना के बाद मुंबई में भी हमले की थी साजिश! जर्मनी में खालिस्तानी दहशतगर्द गिरफ्तार
महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, मुंबई में 77 दिन बाद 600 से ज्यादा नए केस
मुंबई महानगरपालिका के अस्पताल में 4 दिनों में 4 नवजात शिशुओं की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
चीन की मोबाइल कंपनियों पर छापेमारी, दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरू के दफ्तरों की हो रही है तलाशी
Leave a Reply