ऐस्ट्रो पंचांग के अनुसार साल 2022 इन 4 राशियों के लिए शुभ, नहीं है!

ऐस्ट्रो पंचांग के अनुसार साल 2022 इन 4 राशियों के लिए शुभ, नहीं है!

प्रेषित समय :21:12:15 PM / Thu, Dec 30th, 2021

नया साल शुरू होने में अब कुछ ही घंटे  बाकी हैं. ऐसे में हर व्यक्ति को यह जानने की इच्छा होती है कि नया साल उसके लिए कैसा रहेगा. हर कोई चाहता है कि नया साल उसके लिए ढेर सारी खुशियां देकर आए. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नया साल कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा तो कुछ राशियों के लिए नया साल अच्छा नहीं रहेगा. 

कर्क

साल 2022 की शुरुआत में कर्क राशि के सप्तम भाव में शनि विराजमान रहेंगे. शनि की स्थिति से कर्क राशि के जातकों को जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, मंगल के गोचर से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. अप्रैल में ग्रहों की स्थिति से आपके जीवन में कई परिवर्तन होंगे. वहीं दिसंबर में आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव होगा. 

कन्या

साल 2022 कन्या राशि वालों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. इस साल आपकी सेहत बिगड़ सकती है. खासतौर पर अप्रैल, जून और सितंबर के महीने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 26 फरवरी को मकर राशि में मंगल ग्रह का गोचर होगा. इससे आपके जीवन में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन हो सकता है. 

मेष

साल 2022 मेष राशि वालों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है. इस साल मेष राशि वालों को प्रेम संबंधों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि और बुध की युति से आपके स्वास्थ्य पर नकारत्मक प्रभाव हो सकता है. सेहत की दृष्टि से मई से अगस्त का महीना भी अच्छा नहीं रहेगा. इस दौरान मंगल के राशि परिवर्तन से आपको शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं.   

मिथुन 

मिथुन राशि वालों को साल 2022 कई उतार चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है. इस साल ग्रहों की स्थिति से आपको जीवन में कई कष्ट झेलने पड़ सकते हैं. लेकिन इसके साथ ही इस साल आपको कई अच्छे अवसर भी प्राप्त होंगे. वहीं मार्च तक शनि आपकी राशि के अष्टम भाव में विराजमान होंगे, जिससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

- प्रिया मिश्रा

astropanchang.in

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुकदमा जीतने के ज्योतिषीय उपाय

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 01 जनवरी 2022 तक का साप्ताहिक राशिफल

ज्योतिष शास्त्र में किस दिन करें कौन से खास काम

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य शुक्र की युति को लेकर काफ़ी कुछ भ्रांतियां

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु ज्योतिष् उपाय

Leave a Reply