केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अयोध्या में रैली आज, भगवान श्रीरामलला के करेंगे दर्शन और लगाएंगे रामायणकालीन वृक्ष

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अयोध्या में रैली आज, भगवान श्रीरामलला के करेंगे दर्शन और लगाएंगे रामायणकालीन वृक्ष

प्रेषित समय :10:27:32 AM / Fri, Dec 31st, 2021

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के अहम चुनावी रणनीतिकार अमित शाह  राज्य के दौरे पर हैं. राज्य में वह लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं और आज उनकी अयोध्या में एक बड़ी रैली होने जा रही है. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह भगवान श्रीरामलला के मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे और पीएम मोदी को भी इस बारे में जानकारी देंगे. इसके साथ ही बीजेपी और ट्रस्ट ने अमित शाह के अयोध्या पहुंचने और जनसभा की जोरदार तैयारी की है.

जानकारी के मुताबिक अमित शाह आज सुबह 10 बजे सरयू नदी के किनारे स्थित राम कथा पार्क में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और इसके बाद हनुमानगढ़ी में हनुमान जी की पूजा करने के बाद वे भगवान श्रीरामलला के दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद वह राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय सहित निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र और ट्रस्ट के अन्य सदस्य उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे और अमित शाह राम जन्मभूमि परिसर के अंदर बने बगीचे में पेड़ लगाएंगे. अमित शाह यहां रामायण कालीन पेड़ लगाएंगे.

वहीं निर्माण कार्य में लगे मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और कंसल्टेंट कंपनी के इंजीनियर अमित शाह को भी मंदिर निर्माण कार्य के बारे में बताएंगे. इसके साथ ही अमित शाह श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नित्य गोपाल दास से मिलने उनके आश्रम मनीराम दास छावनी जाएंगे और वहां पर कुछ समय तक रहने के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए जीआईसी ग्राउंड जाएंगे.

अहम है अमित शाह का अयोध्या दौरा

केन्द्रीय गृहमंत्री करीब 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे और यहां से 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. जनसभा के बाद गृहमंत्री अमित शाह राजकीय इंटर कॉलेज में बीजेी पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ लंच करेंगे और संत कबीर नगर के लिए दोपहर 1 बजे दूसरी जनसभा के लिए रवाना होंगे. कल ही अमित शाह ने मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में रैली को संबोधित किया था. जबकि कल देररात तक उन्होंने बीजेपी के नेताओं के साथ लखनऊ में बैठक की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में भी जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, शादी से लेकर मॉल में एंट्री के लिए ये होगी शर्त

योगी सरकार ने यूपी को घोषित किया कोरोना प्रभावित राज्य

यूपी में अखिलेश यादव ने लगाई वायदों की झड़ी, बोले साइकिल हादसे व सांड के हमले में मौतों पर देंगे 5 लाख का मुआवजा

चुनाव 2022: यूपी, पंजाब सहित 5 राज्‍यों में अगले साल समय से होंगे चुनाव, EC ने दिया भरोसा

बिलासपुर में तेज रफ्तार कार का तांडव, पैदल जा रहे 4 लोगों को रौंदा, मौत, सभी मृतक यूपी के

Leave a Reply