प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एयरपोर्ट पर आज सुबह बम रखे होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में बम रखे जाने की दी गई सूचना दी गई थी. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी बिल्डिंग को खाली कराया और गहन छानबीन शुरू कर दी. एक घंटे की छानबीन के बाद पता चला कि ये सूचना झूठी है.
किसी ने टर्मिनल मैनेजर को फोन कर बम रखे जाने की सूचना दी थी. बम रखने की खबर अफवाह थी लेकिन इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन के साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम ने भी की सघन चेकिंग शुरू कर दी. टर्मिनल के साथ ही पूरे एयरपोर्ट को खंगाला गया.
प्रयागराज एयरपोर्ट पर हालात अब सामान्य हो गए हैं. बम रखने की सूचना पर कुछ देर के लिए यात्रियों की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी. यात्रियों की एंट्री पर रोक खत्म कर दिया गया है और आने जाने दिया जा रहा है. बता दें कि बम होने की सूचना लावारिस बैग दिखने पर फैलाई गई थी. इस बैग के किसी यात्री के होने की बात कही जा रही है. इसके बाद लोगों को बाहर निकाला जाने लगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में समय पर हों चुनाव, यूपी के विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मांग
यूपी में भी जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, शादी से लेकर मॉल में एंट्री के लिए ये होगी शर्त
योगी सरकार ने यूपी को घोषित किया कोरोना प्रभावित राज्य
चुनाव 2022: यूपी, पंजाब सहित 5 राज्यों में अगले साल समय से होंगे चुनाव, EC ने दिया भरोसा
Leave a Reply