मेरठ में बेगम के दिए गम से आहत पति ने पुलिस से लगाई गुहार - मुझे मेरी बीवी से बचाओ

मेरठ में बेगम के दिए गम से आहत पति ने पुलिस से लगाई गुहार - मुझे मेरी बीवी से बचाओ

प्रेषित समय :08:43:09 AM / Fri, Dec 31st, 2021

मेरठ. पतियों और ससुरालियों के जुल्म की कहानी आपने खूब पढ़ी और सुनी होगी. जब कोई पुरुष पत्नी से बचाने की वाकई गुहार लगाता है, तो समाज में वह एकबारगी हंसी का पात्र बन जाता है, भले मामला संगीन हो. ऐसा ही संगीन मामला मेरठ से सामने आया है, जहां पति गुहार लगा रहा है कि मुझे मेरी बीवी से बचाओ.

दरअसल मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र का है. यहां पुलिस के सामने एक पति ने अपनी ही पत्नी पर विश्वासघात का आरोप लगाया है. इस पति का कहना है कि निकाह कुछ दिन बाद ही उसे पता चला कि उसकी पत्नी 5 महीने की गर्भवती है. जैसे ही इस बात का पता चला, उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई. जिस विश्वास के साथ वह जीवनसाथी को घर लाया था, उसके इस धोखे ने उसे तोड़ दिया. पति ने पुलिस के सामने अर्जी लगाई है कि उसे उसकी बेगम से निजात दिलाई जाए क्योंकि वह धोखेबाज पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है. जिस विश्वास के साथ उसने निकाह किया था, वह पत्नी ने तोड़ दिया और साथ ही सारे सपने भी टूट गए.

उधर, पत्नी के परिजनों ने उल्टा पति पर ही कई तरह के इल्जाम लगाए हैं. यहां तक कि लड़की के घरवालों ने 10 लाख रुपये की डिमांड भी की है. इस अनोखे मामले के सामने आने के बाद से पूरे इलाके में इस अनोखी शादी और बच्चे को लेकर चर्चा हो रही है. फिलहाल पुलिस लड़का और लड़की दोनों से इस बारे में पूछताछ कर रही है ताकि सही बात सामने आ सके. पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, जब तक केस के बारे में सारी डिटेल्स नहीं मिलेगी, तब तक किसी भी एक पक्ष को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में भी जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन, शादी से लेकर मॉल में एंट्री के लिए ये होगी शर्त

योगी सरकार ने यूपी को घोषित किया कोरोना प्रभावित राज्य

यूपी में अखिलेश यादव ने लगाई वायदों की झड़ी, बोले साइकिल हादसे व सांड के हमले में मौतों पर देंगे 5 लाख का मुआवजा

चुनाव 2022: यूपी, पंजाब सहित 5 राज्‍यों में अगले साल समय से होंगे चुनाव, EC ने दिया भरोसा

बिलासपुर में तेज रफ्तार कार का तांडव, पैदल जा रहे 4 लोगों को रौंदा, मौत, सभी मृतक यूपी के

Leave a Reply