वाशिंगटन. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में कहर मचा रहा है. इसलिए ज्यादातर देशों ने अपने यहां कोरोना नियमों, आइसोलेशन और एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इस बीच अमेरिका में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फ्लाइट के बाथरूम में ही आइसोलेट होना पड़ा.
रिपोर्ट के मुताबिक, शिकागो से आइसलैंड की उड़ान के दौरान आधे रास्ते में कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अमेरिकी महिला को फ्लाइट की बाथरूम में पांच घंटे के लिए आइसोलेट कर दिया गया. मिशिगन की एक टीचर मारिसा फोटियो ने कहा कि 19 दिसंबर को यात्रा के दौरान उनके गले में दर्द होने लगा था. इसलिए वह तेजी से कोविड टेस्ट करने के लिए बाथरूम गईं. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
फोटियो ने बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट पर 2 पीसीआर टेस्ट और 5 रैपिड टेस्ट कराए थे. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन फ्लाइट में करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें गले में खराश की शिकायत हुई. फिर से रैपिड टेस्ट कराना पड़ा और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फोटियो कहती हैं, फ्लाइट में बोर्डिंग के बाद ही मुझे कुछ दिक्कत आ रही थी. मेरे दिमाग में कई चीजें चल रही थी. फिर मैंने खुद को हिम्मत देते हुए कहा कि मैं तो बस एक और बार टेस्ट कराने जा रही हूं. सब ठीक ही होगा. मगर रिपोर्ट देखकर मेरे होश उड़ गए. मैं कोरोना संक्रमित थी.
रिपोर्ट को मुताबिक, फोटियो ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. बूस्टर शॉट भी लगा लिया है. वह हर हफ्ते अपना कोविड टेस्ट कराती हैं, क्योंकि वह अशिक्षित आबादी के साथ काम करती हैं. फिलहाल फोटियो सफर के बाद अपने घर पर कुछ दिन के लिए आइसोलेट हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इजरायल ने कोरोना वैक्सीन की चौथी बूस्टर शॉट को दी मंजूरी, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को लगेगी डोज
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 764 नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से अब तक 1270 लोग संक्रमित
ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोरोना से हड़कंप, सिडनी टेस्ट से पहले एक खिलाड़ी पॉजिटिव
नोरा फतेही को हुआ कोरोना, शिल्पा शिरोडकर भी निकलीं कोविड पॉजिटिव
एमपी के जबलपुर में कोरोना रिटर्न, 11 पाजिटिव मामले आने से हड़कम्प
Leave a Reply