कटरा. शनिवार को नए साल के मौके पर जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई. जबकि 26 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह हादसा तड़के 2:45 बजे हुआ था. घटना के तुरंत बाद ही यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब प्रशासन ने हालात सामान्य होने पर वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुरू कर दी है.
अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई. प्रशासन अब भगदड़ के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. अधिकारियों ने कहा कि कई लोग मृत पाए गए हैं और उनके शवों को पहचान और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेजा गया है. माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है. कई घायलों की हालत ‘गंभीर’ बताई जा रही है.
घटना के बाद उपराज्यपाल के कार्यालय और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पीड़ित लोगों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. एलजी कार्यालय ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के दो हेल्पलाइन नंबर साझा किए है, जिनमें 01991-234804, 01991-234053 शामिल हैं. इन हेल्पलाइन नंबर्स की मदद से परिजन या रिश्तेदार हादसे का शिकार हुए अपने लोगों के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
श्राइन बोर्ड उठाएगा इलाज का खर्च
पीएम मोदी ने वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, घायलों को भी 50,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, ‘भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों के इलाज का खर्च श्राइन बोर्ड उठाएगा.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में ओमिक्रॉन का खतरा! अब घर पर होगी शराब की डिलीवरी
येलो एलर्ट: दिल्ली में सिनेमा हॉल, स्पा, जिम सब बंद, मेट्रो-बस के भी नए नियम जारी
दिल्ली की सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स, पुलिस के लाठीचार्ज पर काम बंद करने का ऐलान
कोविड टेस्ट कराने के लिए कहने पर भड़का युवक, डिस्पेंसरी में दिल्ली सिविल डिफेंस कर्मी को चाकू मारा
Leave a Reply