पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मनकेड़ी बेलखेड़ा में पारिवारिक विवाद पर साले तोफान चौधरी ने अपनी जीजा संतोष चौधरी की लोहे की राड मारकर हत्या की और लाश को सड़क किनारे फेंक दिया, इसके बाद ससुर पुन्नूलाल चौधरी ने पुलिस को खबर दी कि दामाद संतोष चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, पुलिस को पीएम रिपोर्ट में पता चला कि संतोष चौधरी की मौत सिर पर चोट आने से हुई है, वहीं पुलिस ने परिजनों के कथन लिए तो पूरा मामला सामने आ गया है. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर साले तोफान चौधरी व उनके पिता पुन्नूलाल चौधरी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम धमनी पाटन निवासी संतोष चौधरी की पत्नी, बच्चों को लेकर ग्राम मनकेड़ी चरगवां अपने मायके में आकर रहने लगी, 8 दिसम्बर को संतोष ससुराल मनकेड़ी पहुंचा और बेटे आर्यन को अपने साथ ले जाने लगा, इस बात पर ससुर पुन्नूलाल चौधरी से विवाद हो गया, गुस्साए संतोष ने ससुर पर खप्पर से हमला कर दिया और सरपंच के यहां जाने का कहकर निकल गया, वहीं घायल पुन्नूलाल अपनी पत्नी सियाबाई व बेटी कुसुम भी संतोष की शिकायत करने के लिए सरपंच के यहां जाने रवाना हो गई. इधर तोफान चौधरी को खबर मिली कि जीजा संतोष ने पिता पुन्नूलाल पर हमला किया है, तो वह भी गुस्से से आगबबूला हो गया, वह भी काम छोड़कर घर के लिए रवाना हो गया, रास्ते में जीजा संतोष चौधरी दिखा तो गुस्साए साले तोफान ने लोहे की राड निकालकर हमला कर दिया, सिर पर रॉड का हमला होते ही संतोष गिरकर छटपटाने लगा, उस वक्त तक पुन्नूलाल चौधरी सहित अन्य परिजन भी पहुंच गए, पुन्नूलाल ने घायल दामाद संतोष को मेडिकल अस्पताल में यह कहकर भरती कराया कि रोड एक्सीडेंट में गंभीर चोटें आई है. डाक्टरों ने संतोष को भरती कर उपचार शुरु कर दिया, 15 दिसम्बर को संतोष की उपचार के दौरान मौत हो गई, गढ़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए बेलखेड़ा थाना पहुंचा दी. जिसकी पीएम रिपोर्ट मिलने पर पुलिस को जानकारी लगी कि संतोष चौधरी के सिर पर चोट हमले के कारण आई है. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए परिजनों के कथन लिए तो पूरा मामला सामने आ गया. पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर तोफान चौधरी व उनके पिता पुन्नूलाल चौधरी को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि बेटे ने जीजा की हत्या की और पिता पुन्नूलाल ने हत्या के मामले को सड़क दुर्घटना बताकर मामले को छिपा लिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में थप्पड़ मारने पर की युवक की गला घोंटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर में नाबालिग का ट्रेक्टर चलाना बन गया मौत का कारण..!
जबलपुर के पनागर में फर्जी हस्ताक्षर से बन रही थी रिपोर्ट, आकाश पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर सील
जबलपुर के यादव कॉलोनी क्षेत्र में फायरिंग, दहशत फैला कर बदमाश भागे
Leave a Reply