पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित तूमरा रोड चरगवां में ट्रेक्टर से रेत अनलोड करके आ टे्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में रिंका उर्फ रिंकू रजक की गिरकर दबने से मौत हो गई. उक्त ट्रेक्टर को नाबालिग अंकित रजक चला रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ग्राम बिजना शहपुरा निवासी अंकित रजक उम्र 17 वर्ष ग्राम मुरकटिया से रेत भरकर तूमरा पहुंचा, जहां पर रेत अनलोड करके घर के लिए रवाना हुआ, टे्रक्टर में अंकित के साथ रिंका उर्फ रिंकू रजक भी बैठा रहा. तेज गति से ट्रेक्टर लेकर अंकित जब तूमरा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान वह संतुलन खो बैठा, जिससे ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रेक्टर पलटने से रिंका उर्फ रिंकू गिरकर दबने से मौके पर ही मौत हो गई, रिंका को ट्रेक्टर के नीचे दबा देख आसपास के लोग शोर मचाते हुए पहुंच गए, जिन्होने किसी तरह रिंका को बाहर निकाला. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गए, जिससे इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के पनागर में फर्जी हस्ताक्षर से बन रही थी रिपोर्ट, आकाश पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर सील
जबलपुर के यादव कॉलोनी क्षेत्र में फायरिंग, दहशत फैला कर बदमाश भागे
जबलपुर रेल मंडल का अनेक उपलब्धियों से भरा रहा बीतता वर्ष 2021: डीआरएम संजय विश्वास
एमपी के जबलपुर में कोरोना रिटर्न, 11 पाजिटिव मामले आने से हड़कम्प
Leave a Reply