जबलपुर के पनागर में फर्जी हस्ताक्षर से बन रही थी रिपोर्ट, आकाश पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर सील

जबलपुर के पनागर में फर्जी हस्ताक्षर से बन रही थी रिपोर्ट, आकाश पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर सील

प्रेषित समय :20:46:45 PM / Fri, Dec 31st, 2021

जबलपुर. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अवैध पैथोलॉजी सेंटर्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य की टीम ने आज शुक्रवार को पनागर के समीप बुढागर स्थित आकाश पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर पर छापामार कार्यवाही की.

पैथालॉजी सेंटर्स एवं कलेक्शन सेंटर्स की जाँच के लिये गठित टीम के सदस्य डॉ प्रियंक दुबे के अनुसार कार्यवाही के दौरान इस कलेक्शन सेंटर पर कुछ टेस्ट भी किए जा रहे थे एवं फर्जी हस्ताक्षर से रिपोर्ट भी बनाई जा रही थी . कार्यवाही के दौरान कोई पैथोलॉजिस्ट भी वहां मौजूद नहीं था.

जांच करने पर डॉ केके वर्मा की टीम ने कई प्रकार की अनियमिततायें पाई गई और तत्काल प्रभाव से आकाश पैथोलॉजी सेंटर के बुढागर पनागर स्थित कलेक्शन सेंटर को सील कर दिया गया. टीम द्वारा सेंटर के साथ-साथ पैथोलॉजिस्ट के जिसका नाम उस सेंटर में लिखा था सम्पूर्ण दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है. संबंधित कलेक्शन सेंटर न तो सीएमएचओ कार्यालय में रजिस्टर्ड था साथ ही वहां बायो मेडिकल वेस्ट का कोई लाइसेंस भी नहीं था. इसके बाद भी कई प्रकार के टेस्ट किए जा रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: मनरेगा में लाखों का गोलमाल करने वाले सीईओ, इंजीनियर, सरपंच के खिलाफ एफआईआर, ईओडबलू ने कोर्ट में चालान पेश किया

जबलपुर रेल मंडल का अनेक उपलब्धियों से भरा रहा बीतता वर्ष 2021: डीआरएम संजय विश्वास

एमपी के जबलपुर में कोरोना रिटर्न, 11 पाजिटिव मामले आने से हड़कम्प

जबलपुर में 12 प्रतिशत जीएसटी का विरोध, बंद रहा कपड़ा बाजार, व्यापारियों ने जमकर की नारेबाजी

जबलपुर में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर फायरिंग करने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार..!

Leave a Reply