जबलपुर के शहपुरा थाना में बजा डीजे, 3 पुलिस कर्मी देर रात तक करते रहे डांस

जबलपुर के शहपुरा थाना में बजा डीजे, 3 पुलिस कर्मी देर रात तक करते रहे डांस

प्रेषित समय :16:39:05 PM / Tue, Jan 4th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नए वर्ष पर अधिकारियों के निर्देश पर हर तरफ सुरक्षा का पहरा सख्त रहा, हर तरफ पुलिस तैनात होकर इस बात की कोशिश में लगी रही कि कोई अपराधिक वारदात न हो, लेकिन जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र का शहपुरा थाना में पुलिस कर्मी इन सारी बातों को नजर अंदाज करते हुए डीजे लगाकर थाना में डांस करते रहे. तीन पुलिस कर्मियों ने टीआई प्रियंका केवट के जाने के बाद जमकर डासं किया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने तीनों पुलिस कर्मियों को तलब किया है.

बताया गया है कि नए वर्ष के आगमन पर शहपुरा थाना में गक्कड़-भर्ता का आयोजन किया गया, जिसमें टीआई प्रियंका केवट भी शामिल हुई, इस आयोजन के बाद टीआई चली गई. इसके बाद थाना में तैनात पुलिस कर्मी राहुल गुप्ता, मनुसिंह व विकास सिंह ने डीजे लगाकर डांस करना शुरु कर दिया, कभी नागिन के गाने पर डांस तो दरोगा जी चोरी हो गई रपट लिख लो, तीन पुलिस कर्मी थाना के अंदर काफी देर तक डांस करते नजर आए, यहां तक कि डांस का वीडियो भी तीनों पुलिस कर्मियों ने सोशल मीडिया पर स्वयं ही वायरल कर दिया. गौरतलब है कि राहुल गुप्ता पहले भी गोपनीयता भंग करने के मामले में दो बार लाइन अटैच हो चुका है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, अधिकारियों तक इस बात की जानकारी पहुंची तो हड़कम्प मच गया, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होनेे के बाद अधिकारियों ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग करने वाले सीनियर पायलट को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश: कॉलेज में दाखिला लेने वाली बेटियों को मिलेंगे 25000 रु

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply