फ्रांस में मिला कोरोना का नया वैरिएंट IHU, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया ओमिक्रॉन से अधिक संक्रामक

फ्रांस में मिला कोरोना का नया वैरिएंट IHU, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया ओमिक्रॉन से अधिक संक्रामक

प्रेषित समय :13:10:42 PM / Tue, Jan 4th, 2022

पेरिस. दुनिया के कई देश इन द‍िनों कोरोना की नई लहर का सामना कर रहे हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से दुन‍िया के कई देशों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. इस बीच फ्रांस में कोरोना का नया वेरिएंट म‍िला है, जिसे IHU नाम दिया गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस वेरिएंट को कोरोना के तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट से भी संक्रामक बता रहे हैं.

कोरोना के नए वेरि‍एंट IHU से संक्रमित होने के अभी तक फ्रांस से 12 मामले सामने आ चुके हैं. नए वेरिएंट से संक्रमण के यह सभी मामले मार्सिले के पास से आए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है क‍ि नया वेरिएंट का संबंध दक्षि‍ण अफ्रीका के कैमरून से है. वैज्ञानिकों ने कहा है क‍ि नए वेरिएंट से संक्रमण का पहला मामला 10 दिसंबर को सामने आया था. हालांकि डब्ल्यूएचओ ने अभी भी इसे जांच के लिए प्रस्तावित नहीं क‍िया है.

फ्रांस के institute IHU Mediterranee Infection के वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए वैर‍िएंट के बारे में पता लगाया है. ज‍िसे वैज्ञानिकों ने IHU का नाम द‍िया है. वैज्ञानिकों ने कहा है क‍ि नया वैरिएंट IHU 46 बार तक म्यूटेट होता है. जो कोरोना के सबसे अधिक संक्रामक माने जा रहे ओमिक्रॉन से अध‍िक है.

फ्रांस में कोरोना का नया वेरिएंट म‍िलने के बाद एपिडेमियोलॉजिस्ट एरिक फीगल-डिंग ने इस संबध में ट्विटर पर एक पोस्ट किया है. उसमें उन्‍होंने कहा है क‍ि भव‍िष्‍य में भी कोरोना के नए वेरिएंट सामने आते रहेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अधिक खतरनाक होंगे. उन्होंने कहा क‍ि क‍िसी भी वेरिएंट को मूल वायरस के संबंध में उसका म्यूटेशन खतरनाक बनाता है. उन्‍होंने कहा क‍ि यह जब होता है तो च‍िंता की बात होती है. उन्होंने कहा कि IHU के संबंध में अभी यह देखना है क‍ि वह किस श्रेणी में आता है. इसके बाद इसके बारे में कुछ कहना ठीक होगा.

कोरोना के सबसे संक्रामक माने जा रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों को पिछले साल नवंबर के आख‍िरी सप्‍ताह में पता चला था. असल में पिछले साल 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लिए गए एक नमूने में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे में पता चला था, उसके बाद से मात्र 40 से अधिक दिनों में कोरोना का यह वेरिएंट दुन‍िया के 100 से अधिक देशों में फैल चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, देहरादून में रैली को किया था संबोधित

कोरोना केस में 10% की उछाल, 24 घंटे में 37379 नए केस, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर हुए 1892

एकता कपूर, जॉन अब्राहम और प्रेम चौपड़ा को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती

चमत्कार: कोरोना संक्रमित महिला कोमा में गई, वियाग्रा देते ही 28 दिन बाद आया होश

मुंबई में क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद, कोरोना की रफ्तार को देखकर बीएमसी का निर्णय

Leave a Reply