रांची. झारखंड के पाकुड़ में बुधवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई . हादसा लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप हुआ. बताया जा रहा है कि बस पाकुड़ से दुमका जा रही थी. बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे. इसमें करीब 25 लोगों घायल हुए हैं. बस के बॉर्डी को काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. दुर्घटना में मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ने का अनुमान है. बताया जा रहा है कृष्णा रजत बस और LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. तेज रफ्तार वाले सिलेंडर लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
अब तक की सूचना के अनुसार बस में सवार 10 लोगों की मौत हुई है. करीब लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मरने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है.
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. प्रशासन व पुलिस की टीम के पहुंचने से पहले ही राहत और बचाव के कार्य में जुट गए. इसके तत्काल बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम तेज किया गया. दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस बीच, मौत की सूचना मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और परिजनों में कोहराम मच गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोरेन सरकार ने प्रधानमंत्री फसल राहत योजना के स्थान पर शुरु की झारखंड फसल राहत योजना
झारखंड में हजारीबाग के दनुआ घाटी में गैस टैंकर पलटने से लगी आग, 3 लोग जिंदा जले
झारखंड में सिग्नल तोड़कर एक ही ट्रैक पर टकराईं दो मालगाड़ियां, कई ट्रेनें रद्द
झारखंड के लोहरदगा के जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक ग्रामीण की हुई मौत
Leave a Reply