मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने बयानों से भाजपा नेतृत्व को लगातार नाराज कर रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद भाजपा आलाकमान उन पर कोई भी कार्रवाई करने से बच रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव हो सकता है. फिलहाल भाजपा चुनाव से पहले किसी भी तरह के जोखिम से बचना चाहती है. ऐसा क्या है जो भाजपा नेताओं ने सत्यपाल मलिक के बयानों पर पलटवार करने से तौबा कर रखी है. जानिए, कारण.
भाजपा अपनी पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के विवादित बयानों पर चुप्पी साधे हुए है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कई नेता सत्यपाल मलिक से नाराज हैं और उन पर कार्रवाई चाहते हैं. सूत्रों का कहना है कि इसके बावजूद यूपी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता खामोश हैं.
क्या कहा था मलिक ने
सत्यपाल मलिक ने कुछ दिन पहले कहा था, "मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिला, तो मेरी पांच मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई. वो बहुत घमंड में थे. जब मैंने उनसे कहा, हमारे 500 लोग मर गए, तुम तो कुतिया मरती है तो चिट्ठी भेजते हो. तो उन्होंने कहा, मेरे लिए मरे हैं? मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे, क्योंकि आप उनकी वजह से राजा बने हुए हो, इसको लेकर मेरा उनसे झगड़ा हो गया."
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सियासी पहेली बने पीयूष जैन! गलती से भाजपा ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा है?
पश्चिम बंगाल में 6 महीने में भाजपा के जनाधार में बड़ी गिरावट, पार्टी ने 20 फीसदी वोट शेयर गंवाये
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस के रवींद्र भोयर को हराया
Leave a Reply