एमपी के सीएम शिवराजसिंह का पुतला दहन पर बवाल: भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव, एक दूसरे पर किया पथराव, पुलिस ने चलाई लाठियां

एमपी के सीएम शिवराजसिंह का पुतला दहन पर बवाल: भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव, एक दूसरे पर किया पथराव, पुलिस ने चलाई लाठियां

प्रेषित समय :20:32:32 PM / Thu, Dec 30th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी के जबलपुर संभाग स्थित सिंगोड़ी जिला छिंदवाड़ा में आज उस वक्त बवाल हो गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला फूकने की कोशिश की. इस बात की खबर मिलते ही भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हो गए, दोनों और से पथराव किया गया, इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सहित कुछ कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू पाने लाठी चार्ज किया, पानी की बौछार की, इसके बाद अफरातफरी व भगदड़ मच गई.

बताया गया है कि सिंगोड़ी जिला छिंदवाड़ा में आज दोपहर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन कर नारेबाजी की, जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरु कर दिया, जिसके चलते दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए और एक दूसरे पर पथराव कर दिया, यहां तक कि वाहनों में तोडफ़ोड़ तक कर दी,  खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बल सहित पहुंच गए और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश की, जब वे नहीं माने तो लाठी चार्ज कर  दिया, यहां तक कि पानी की बौछार की, जिससे अफरातफरी मच गई. दोनों पक्षों के बीच टकराव में भाजपा व कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता घायल हुए है. इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे. चर्चा इस बात की भी रही कि टकराव के दौरान एएसपी संजीव उईके सहित अन्य अधिकारियों के साथ भी धक्का मुक्की की गई है, इसके बाद भी प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर फायरिंग करने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार..!

एमपी के जबलपुर में जूते की लेस से गला घोंटकर युवक की हत्या..!

जबलपुर में क्राइस्ट चर्च स्कूल के सामने डम्पर के कुचलने से युवक की मौत..!

जबलपुर में हाईवा के कुचलने से मोटर साइकल सवार युवकों की मौत..!

जबलपुर में आयोजित संघ के स्वातंत्र्य नाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत

Leave a Reply