ज्योतिष में सूर्य, चन्द्र और गुरु का बहुत ज्यादा महत्व है!

ज्योतिष में सूर्य, चन्द्र और गुरु का बहुत ज्यादा महत्व है!

प्रेषित समय :19:06:53 PM / Thu, Jan 6th, 2022

यदि जन्म कुंडली में यह तीनों ग्रह पीड़ित हो जाते हैं तब इनसे संबंधित किसी भी प्रकार का कोई भी अच्छा फल प्राप्त नहीं होता है. कुंडली में अच्छे योग होने के बाद भी श्रेष्ठ फल प्राप्त नहीं हो पाता.  जीवन में पूर्ण रूप से उन्नति नहीं होती है. जीवन में निराशा एवं  उदासीनता आ जाती है. ऐसे व्यक्ति का आभामंडल दूषित हो जाता है जिसके कारण नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जल्द असर करता है.

उपाय 
सूर्य -.. ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः..
चंद्र -.. ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः..
गुरु -.. ॐ  ग्रां  ग्रीं  ग्रौं  सः  गुरुवे  नमः..

शनि - उपाय – शनिवार को लोहे ( स्टील ) की कटोरी में सरसों तेल डालकर उसमें अपनी परछाई देखकर दान करें.  

शनिवार को संध्याकाल में पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं , काला तिल एवं मीठा जल चढ़ाएं तथा 7 बार परिक्रमा करें. मोर पंख पूजा स्थान में रखें. शनिवार को रोटी में हल्का सरसों तेल और नमक लगाकर काले कुत्ते या काली गाय या भैसा या कौए को खिलाएं. बूढ़े गरीब मजदूर को भोजन कराएं. शराब का सेवन ना करें.

राहु  – दान – नीले काले वस्त्र , ( यव ) जौ , काली उड़द , जटा वाला नारियल , चाय पत्ती , तंबाकू , मूली , कोयला इत्यादि. ( बुधवार या शनिवार को कुष्ठ रोगी या सफाई कर्मी को ).
उपाय – सफेद चंदन का तिलक लगाएं.  कुष्ठ रोगी को भोजन कराएं जिसमें काले उड़द की एक सामग्री अवश्य होनी चाहिए. जौ कच्चे दूध से धोकर नदी में विसर्जित करें या पंछियों को खिलाएं. घर में या छत पर किसी भी प्रकार का बंद बिजली का सामान या कबाड़ ना रखें. पारद शिवलिंग स्थापित करके रुद्राक्ष की माला से महामृत्युंजय मंत्र का स्वयं जाप करें. रुद्राष्टाध्यायी ( पांचवें अध्याय के 16 मंत्र ) का पाठ करते हुए पारद शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करें. 
केतु –  दान – चितकबरा कंबल , भूरा वस्त्र , सतनाजा , नारियल , काला – सफेद तिल , तिल का तेल  इत्यादि. ( मंगलवार या शनिवार को कुष्ठ रोगी या सफाई कर्मी को )
उपाय – असगंध की जड़ धारण करें. काले एवं सफेद तिल के लड्डू गणेश जी को चढ़ा कर बांटें. कुत्ते को दूध एवं ब्रेड खिलाएं , प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाएं. काले उड़द की दाल  ,  जौ , बाजरा ,  काला तिल , सफेद तिल  इन्हें मिलाकर प्रत्येक दिन पंछियों को खिलाएं.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से जनवरी 2022 का मासिक राशिफल

अंक ज्योतिष के अनुसार वर्ष 2022 का भविष्यफल

मुकदमा जीतने के ज्योतिषीय उपाय

ज्योतिष शास्त्र में किस दिन करें कौन से खास काम

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य शुक्र की युति को लेकर काफ़ी कुछ भ्रांतियां

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु ज्योतिष् उपाय

Leave a Reply