जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

प्रेषित समय :09:28:46 AM / Sat, Jan 8th, 2022

बडगाम. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. तीन आतंकियों की मौत के बाद पिछले सात दिनों में मारे गए आतंकियों की संख्या 19 हो गई है. बडगाम के जोलवा क्रालपोरा चदूरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारियों की एक टीम ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया था. पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि तीन आतंकवादियों में से एक की पहचान श्रीनगर के नौगाम के वसीम मीर के रूप में हुई है.

उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच और बरामद दस्तावेजों के आधार पर अन्य दो आतंकवादी विदेशी नागरिक प्रतीत होते हैं. हालांकि, उनकी सही पहचान क्या है इसका पता लगाया जा रहा है. मौके से तीन एके-56 राइफलें भी बरामद की गई है. पुलिस ने कहा कि मीर दिसंबर 2020 से आतंकी गतिविधियों में एक्टिव था और पिछले साल 22 जून को पुलिस अधिकारी निरीक्षक परवेज अहमद की हुई हत्या में शामिल था. आईजीपी कुमार ने कहा, आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. बाद में इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ भी शामिल हो गया.

उन्होंने कहा, संयुक्त टीम ने सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना सुनिश्चित किया. अंधेरे के कारण किसी भी नुकसान से बचने के लिए सर्च ऑपरेशन को रात के दौरान स्थगित कर दिया गया था और शुक्रवार की तड़के ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया. मुठभेड़ के दौरान सेना का एक अधिकारी भी घायल हुआ है. उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. कुमार ने कहा, ‘आतंकवादी मीर पर कई आतंकी अपराध के मामले दर्ज थे. वह ईदगाह श्रीनगर में अली मस्जिद चौक के पास हुए सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमले में भी शामिल था, जिसमें एक नागरिक और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे. वह मध्य कश्मीर के युवाओं का ब्रेनवॉश भी कर रहा था और उन्हें आतंकी गुटों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा था.’

इससे पहले, पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के चांदगाम गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया जो मुठभेड़ में बदल गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश के 3 आतंकवादी को किया ढेर

पाकिस्तानी तालिबान और सेना में मुठभेड़, पाक आर्मी ने अपने 4 जवान मारे जाने की बात मानी

ताल‍िबान राज में पाकिस्‍तानी सेना को झटका, TTP के साथ मुठभेड़ में चार जवानों की मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद, कई नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा

जम्मू-कश्मीर में 2 मुठभेड़ों में 6 आतंकवादी ढेर, एक पुलिसकर्मी भी घायल

Leave a Reply