जयपुर. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ कई राज्य अलर्ट मोड पर आ गए हैं. इसी कड़ी में अब राजस्थान में भी पाबंदिया बढ़ा दी गई है. अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. साथ ही 31 जनवरी के बाद सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है. नए नियम के मुताबिक अब मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रात 10 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति होगी. सरकार के आदेश के मुताबिक, राजस्थान में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है.
खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में विश्व के 116 देशों, देश के कई राज्यों में कोरोना,ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से बढ़ते केसों को देखते हुए प्रदेश में भी संक्रमण से बचाव, जीवन रक्षा के लिए आवश्यक पाबंदियां लगाने पर सहमति बनी है.
उन्होंने कहा कि बैठक में संक्रमण के फैलाव को देखते हुए प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू की प्रभावी पालना कराए जाने का निर्णय लिया है. साथ ही, मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का सख्ती से पालना कराए जाने पर जोर दिया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जयपुर और दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर के नगर निगम क्षेत्रों में आने वाली आठवीं तक की स्कूलों को 17 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ को भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
नई गाइडलाइन-
नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम
जिन दफ्तरों में सामाजिक दूरी संभव नहीं उनके लिए हो सकेगा निर्णय
आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों में नहीं होगा वर्क फ्रॉम होम
जयपुर-जोधपुर नगर निगम क्षेत्रों में 17 जनवरी तक कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे
जयपुर और जोधपुर के अलावा शेष जिलों में कलेक्टर्स ACS (शिक्षा) से चर्चा के बाद स्कूलों को लेकर फैसला लेंगे
ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी पढ़ाई
शिक्षण संस्थानों- कार्यालयों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित रहेंगे
ऑफिस में कोरोना संक्रमण मिलने पर 72 घंटे ऑफिस बंद रहेगा
गर्भवती महिलाओं-बुजुर्गों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिलेगी
प्रदेशभर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू जारी रहेगा
राजस्थान CM अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर बोले- संपर्क में आए लोग कराएं कोविड टेस्ट
राजस्थान: शख्स ने अपनी 3 गायों के लिए घर के अंदर बनाया उनका बेडरूम और बिस्तर
राजस्थान: 5 गांव से गायब हुए 70 गधे, पुलिस ने 15 को पकड़ा, पिंकू-मिंकू बुलाकर कर रहे पहचान
राजस्थान: बेटे ने पिता का 40 लाख का बीमा कराया, फिर क्लेम लेने के लिए कर दी हत्या
राजस्थान: शादी में डीजे नहीं बजा तो दूल्हा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
Leave a Reply