ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान व गुजरात का प्रभावी प्रतिनिधित्व

ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान व गुजरात का प्रभावी प्रतिनिधित्व

प्रेषित समय :07:24:13 AM / Sat, Jan 8th, 2022

जयपुर/अहमदाबाद. आॅल इण्डिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप ज्योति के निर्देशानुसार नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हरिद्वार में राष्ट्रीय महामंत्री पण्डित पदमप्रकाश शर्मा ने घोषणा की जिसमें राजस्थान व गुजरात को प्रभावी प्रतिनिधित्व मिला है. फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी व निर्वाचन अधिकारी श्रीभगवान शर्मा के निर्देशन में हाल ही सम्पन्न निर्वाचन में अग्रणी समाजसेवी डाॅ. प्रदीप ज्योति अध्यक्ष, पण्डित पदमप्रकाश शर्मा महामंत्री व एडवोकेट केशवराव कोन्डापल्ली कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए और निवर्तमान अध्यक्ष पण्डित भंवरलाल शर्मा संगठन के मुख्य सलाहकार मनोनित किया गया. फेडरेशन की 121 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान से 14 व गुजरात से 7 प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

मुख्य सलाहकार पण्डित शर्मा के अलावा कार्यकारिणी में राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर के अध्यक्ष व आरबीएम के चेरीटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव मोहनप्रकाश शर्मा को राष्ट्रीय महामंत्री, देवस्थान बोर्ड के सभापति रहे पण्डित एस डी शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रभारी पश्चिम भारत, अरूणा गौड व कविता मिश्रा महिला उपाध्यक्ष, सुनील शर्मा युवा उपाध्यक्ष, एन लक्ष्मीनारायण को मीडिया सचिव, अश्विनी तिवारी, रमेश ओझा, लोकेन्द्र शर्मा, गजाधर शर्मा को सचिव, कुसुम तिवारी महिला सचिव, कुलदीप शर्मा व द्वारका शर्मा को युवा सचिव मनोनित किया है. राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधियों ने फेडरेशन के नव निर्वाचित प्रतिनिधियो को शुभकामनायें दी हैं.

कार्यकारीणी में गुजरात से शैलेश जोशी को युवा प्रकोष्ठ की कमान देकर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बनाया है, इसी तरह चन्द्रिका बेन त्रिवेदी महिला उपाध्यक्ष, दर्षित उपाध्याय युवा उपाध्यक्ष, फाल्गुन बी उपाध्याय महिला सचिव, जयवन्त जी पण्डया सचिव, रागिनीबेन रावल महिला सचिव एवं वागड़ के मूल निवासी अहमदाबाद निवासी अग्रणी समाजसेवी एवं कर्मकाण्डी पण्डित ललित मीठालाल त्रिवेदी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. प्रदेश के समाजजनों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी हैं. 

https://palpalindia.com/aajkadin.php

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: शख्स ने अपनी 3 गायों के लिए घर के अंदर बनाया उनका बेडरूम और बिस्तर

राजस्थान: 5 गांव से गायब हुए 70 गधे, पुलिस ने 15 को पकड़ा, पिंकू-मिंकू बुलाकर कर रहे पहचान

राजस्थान: बेटे ने पिता का 40 लाख का बीमा कराया, फिर क्लेम लेने के लिए कर दी हत्या

राजस्थान: शादी में डीजे नहीं बजा तो दूल्हा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

राजस्थान पंचायत चुनाव: कोटा-बारां जिला परिषद में BJP, श्रीगंगानगर और करौली में कांग्रेस का परचम

Leave a Reply