सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद MCC ने जारी किया अहम नोटिस

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद MCC ने जारी किया अहम नोटिस

प्रेषित समय :11:41:32 AM / Sat, Jan 8th, 2022

नीट दाखिले में आरक्षण पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने अहम नोटिस जारी किया है. इसमें एमसीसी ने अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में बताया है और आश्वासन दिया है कि काउंसलिंग का नया शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट http://mcc.nic.in पर जारी होगा. एमसीसी ऑल इंडिया कोटा सीटों में नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए 15 फीसदी और नीट पीजी प्रवेश 2021 के लिए 50 फीसदी सीटों पर ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित करेगा. यूजी और पीजी दोनों स्तरों के लिए बाकी बची सीटों (स्टेट कोटा) के लिए राज्यवार काउंसलिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. एमसीसी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आरक्षण के नियम इस प्रकार रहेंगे -  

1. एससी - 15 फीसदी

2 - एसटी - 7.5 फीसदी

3. दिव्यांग - क्षैतिज आरक्षण - 5 फीसदी

4. ओबीसी - नॉन क्रीम लेयर (केंद्र की ओबीसी लिस्ट के मुताबिक) - 27 फीसदी

5- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS ) - 10 फीसदी

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक अंतरिम आदेश में वर्ष 2021-22 के नीट-पीजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू करने को मंजूरी दे दी. साथ ही ओबीसी के छात्रों को 27 प्रतिशत तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 फीसदी आरक्षण की वैधता को बरकरार रखा. कोर्ट ने कहा, वर्ष 2021-22 के लिए नीट-पीजी की काउंसिलिंग पहले के मानदंडों के आधार पर होगी. यानी आठ लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए पात्र होंगे. पीठ ने कहा, नीट-पीजी 2021 व नीट-यूजी 2021 के आधार पर काउंसलिंग 29 जुलाई 2021 को जारी नोटिस में दर्ज आरक्षण को प्रभावी बनाते हुए होगी. इसमें ओबीसी छात्रों को 27 एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण शामिल है. कोर्ट ने कहा, दो दिनों में कोर्ट में पेश सभी याचिकाओं पर विस्तृत आदेश की आवश्यकता है. हम पांडे समिति की सिफारिश स्वीकार करते हैं कि 2019 के मेमोरंडम में तय मानदंड वर्ष 2021-22 के लिए उपयोग होंगे ताकि प्रवेश प्रक्रिया अव्यवस्थित न हो. मानदंडों की वैधता पर निर्णय मार्च में याचिकाओं पर सुनवाई के बाद होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सेबी में यंग प्रोफेशनल पदों के लिए वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

डिफेंस मिनिस्ट्री में इन विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन

पमरे में स्टेशन मास्टर के पदों पर एलडीसीई में शामिल होने के लिए अवकाश व स्पेशल पास जारी करने आदेश

भारतीय स्टेट बैंक में 1200 से अधिक पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

10वीं पास के लिए सैनिक स्कूल में इन पदों पर निकली वैकेंसी

Leave a Reply