पमरे में स्टेशन मास्टर के पदों पर एलडीसीई में शामिल होने के लिए अवकाश व स्पेशल पास जारी करने आदेश

पमरे में स्टेशन मास्टर के पदों पर एलडीसीई में शामिल होने के लिए अवकाश व स्पेशल पास जारी करने आदेश

प्रेषित समय :16:27:02 PM / Wed, Dec 29th, 2021

जबलपुर. रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा सामान्य विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (जीडीसीई) के माध्यम से स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती परीक्षा 30 दिसम्बर गुरुवार को जबलपुर में आयोजित की गई है. इस परीक्षा में पमरे के तीनों रेल मंडलों के अलावा भोपाल व कोटा के डिपो के कर्मचारी भी भाग लेंगे, लेकिन इस परीक्षा में शामिल होने वाले रेल कर्मचारियों को स्पेशल पास व अवकाश दिये जाने का आदेश नहीं दिया गया था, जिस पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव ने इस मामले को पमरे प्रशासन के समक्ष उठाया, जिसके बाद आज 29 दिसम्बर बुधवार को पमरे भर्ती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने आदेश जारी कर स्पेशल पास व भाग लेने वाले कर्मचारियों को समय पर अवकाश देने के आदेश दिये हैं.  

उल्लेखनीय है कि ुपमरे के भर्ती प्रकोष्ठ दार जीडीसीई के तहत स्टेशन मास्टर के पद के लिए 30 दिसम्बर को जबलपुर में कम्प्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) का आयोजन किया गया है. इस भर्ती में भाग लेने वाले कर्मचारियों की शिकायत थी कि उन्हें भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उनके डिपो प्रभारी द्वारा ड्यूटी से भार मुक्त नहीं किया जा रहा है और न ही स्पेशल पास जारी किया जा रहा है. डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने इस मामले को तत्काल संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाया, जिसके बाद रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ पमरे के अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किये, जिसमें सीबीएटी एक्जाम में भाग लेने वाले स्टाफ को समय पर अनिवार्य भारमुक्त करने एवं स्पेशल पास जारी करने को कहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे में निकली हैं नौकरियां, 10वीं,12वीं और ग्रेजुएशन पास करें आवेदन

रेलवे ने निकाली स्पोर्ट्स पर्सन की नौकरियां

WCR के कटनी विद्युत लोको शेड ने बनाया बैटरी और बिजली से चलने वाला रेल इंजन, रेलवे बोर्ड से मिला अवार्ड

रेलवे की बड़ी घोषणा: कोहरे के चलते फरवरी तक रहेंगी कैंस‍िल 62 ट्रेनें

रेलवे ने रद्द कीं 16 ट्रेनें, 19 ट्रेनों का रास्‍ता बदला

रेलवे की पहल: महिला यात्रियों के लिए अच्छी खबर, लंबी दूरी की ट्रेनों में जल्द होंगी आरक्षित बर्थ

Leave a Reply