ब्राजील में बोटिंग करते लोगों की नाव पर गिरी हजारों टन की चट्टान; 7 की मौत, 20 लापता

ब्राजील में बोटिंग करते लोगों की नाव पर गिरी हजारों टन की चट्टान; 7 की मौत, 20 लापता

प्रेषित समय :16:39:00 PM / Sun, Jan 9th, 2022

रियो द जेनेरो. ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. एक झील में कुछ बोट्स पर एक भारी चट्टान गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए. इसके अलावा 20 लोग लापता भी हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि फर्नास लेक पर लोग बोट की सवारी कर रहे थे. इसी दौरान चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बोट्स के ऊपर गिर गया.

मिनस गेरैस फायरफाइटर्स के कमांडर कर्नल एडगार्ड एस्टेवो डी सिल्वा ने घटना के बारे में जानकारी दी है. एस्टेवो डी सिल्वा के मुताबिक अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं 32 लोग घायल हुए हैं. 20 लोगों के लापता होने का अनुमान है.

3 बोट चट्टान की चपेट में आई

एस्टेवो ने बताया कि यह हादसा साओ जोस डा बारा और कैपिटलियो कस्बों के बीच हुआ. कैपिटलियो इलाके की फर्नास झील में चट्टान का एक बड़ा टुकड़ा टूट कर गिर पड़ा. इस हादसे की चपेट में 3 टूरिस्ट बोट आ गईं.

बारिश के कारण हुआ हादसा

मिनस गेरैस की गवर्नर रोमू जेमा के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से कैपिटोलियो में फर्नास झील में चट्टान का हिस्सा ढह गया. जेमा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम लोगों को जरूरी सुरक्षा और मदद पहुंचाने के लिए काम करना जारी रखेंगे. लापता लोगों की तलाश जारी रहेगी, हालांकि गोताखोर अपनी सुरक्षा के लिए रात में लोगों की खोज बंद कर देंगे. ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि नौसेना ने खोज और बचाव की कोशिशों में शामिल होने के लिए एक राहत बल दल तैनात किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ब्राजील की सबसे लोकप्रिय सिंगर मारिलिया मेंडोंका का 26 साल की उम्र में प्लेन कैश में निधन

चीन ने सऊदी के झींगे और ब्राजील के बीफ को बताया कोरोना के लिए जिम्मेदार

ब्राजील में समुद्र में तैर रहे लड़के पर शार्क ने किया अचानक हमला, काट कर ले गई प्राइवेट पार्ट

ब्राजील के राष्‍ट्रपति नहीं लगवाएंगे वैक्‍सीन, कहा- मेरा इम्यून सिस्टम मजबूत

मेसी मस्त, नेमार पस्त, ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना 28 साल बाद बना चैंपियन

Leave a Reply