सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी टूटी

सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी टूटी

प्रेषित समय :13:37:02 PM / Mon, Jan 10th, 2022

नई दिल्‍ली: कोरोबारी सप्ताह के पहले दिन जहां स्टॉक मार्केट में उछाल देखने को मिला है, वहीं एमसीएक्स पर सोना में सुस्ती देखने को मिली. मल्टी कमोडिटि एक्सचेंज पर इस समय फरवरी के लिए सोना 101 रुपये की गिरावट के सात 47,351 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जब बाजार खुला था उस समय सोने के दाम 47,394 रुपये प्रति तोला थे. सर्राफा बाजार में भी सोना 47,950 रुपये (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए.

चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मार्च अनुबंध की चांदी 217 रुपये टूटकर 60,390 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है. कारोबार की शुरूआत में चांदी 60,404 रुपये के स्तर पर खुली थी. पॉलिसी बाजार डॉट कॉम ने दिल्ली-एनसीआर में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दिखाई है. वेबसाइट के अनुसार कल दिल्ली में 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के दाम 5101 रुपये प्रति ग्राम थे जो आज 5100 रुपये दर्ज किए गए.

सोने में बहुत ही मामूली तेजी दर्ज की गई. 22 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के दाम 4677 रुपये प्रति ग्राम दिखाए गए हैं. कल ये दाम 4676 रुपये प्रति ग्राम थे. 24 कैरेट की शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत इस समय 51,020 रुपये चल रही है. यह यही दाम 51,020 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फिर गिरा सोने का भाव, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

सोने के दाम में गिरावट का दौर जारी, चांदी की चमक भी फीकी, यह है ताजा रेट

सोने के भाव में आयी गिरावट, चांदी भी फिसली

सोने के भाव में आया उछाल, चांदी भी चमकी

सोने का लालच पड़ा भारी, खुदाई के दौरान धंसी खदान, 38 लोगों की दबकर मौत

Leave a Reply