यूपी को किया दंगा मुक्त, अगर हिंदू का घर जलेगा तो मुस्लिम का घर कैसे सुरक्षित रहेगा: सीएम योगी

यूपी को किया दंगा मुक्त, अगर हिंदू का घर जलेगा तो मुस्लिम का घर कैसे सुरक्षित रहेगा: सीएम योगी

प्रेषित समय :08:58:55 AM / Mon, Jan 10th, 2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है. राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ है और राज्य को दंगा मुक्त कर दिया गया है. जबकि पिछली सरकारों में राज्य में दंगे होते थे. उन्होंने कहा कि जब दंगे होते हैं तो हर धर्म और संप्रदाय के लोग प्रभावित होते हैं और अगर किसी हिंदू का घर जलता है तो फिर मुस्लिम का घर कैसे सुरक्षित रहेगा. सीएम योगी ने कहा कि अगर हिंदू सुरक्षित है तो मुस्लिम भी सुरक्षित रहेगा.

एक न्यूज चैनल से बातचीत में सीएम योगी ने राज्य के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चलाने का पाप किया है और 1990 में ही नहीं बल्कि उसके बाद जब समाजवादी पार्टी को मौका मिला, कोई भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा था और एसपी सरकार के तहत राज्य में दंगों की आग में जल रहा था. लेकिन आज हम कह सकते हैं कि राज्य को दंगा मुक्त कर दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अतीत के गौरव को बहाल करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इससे हम भारत और भारतीयता पर गर्व महसूस कर सकें. उन्होंने कहा कि जिस में दम होगा वह मथुरा बनाएगा और हम मथुरा बनाएंगे.

सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कहते थे कि अगर राम मंदिर पर फैसला आया तो खून की नदियां बहेंगी और आज भव्य राम मंदिर निर्माण की दिशा में प्रगति पर है.सीएम योगी ने बताया कि राष्ट्रवाद हमारा एजेंडा है और राम मंदिर, विश्वनाथ का धाम और कुंभ भी इसका एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि पवित्र भूमि को दिव्य और भव्य बनाना ही राष्ट्रवाद का हिस्सा है.

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण उनके सपने आते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कृष्ण सपने में आए होते तो फिर वह यही कहा होगा कि बेटा अब तूम गए काम से और इस बार तीन सीटें ही तुम्हारे पाले में आ रही हैं और बाकी 400 सीटें बीजेपी को मिल रही हैं. असल में पिछले दिनों ही अखिलेश यादव ने कहा था कि भगवान कृष्ण रोज उनके सपने आते हैं. सीएम योगी ने एसपी के साथ कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि जिन लोगों की भगवान राम और कृष्ण में आस्था नहीं थी, वे आज किस मुंह से राम और कृष्ण का नाम ले रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि जब कांग्रेस ने राम सेतु को मिथक बताया था, उस वक्त समाजवादी पार्टी कांग्रेस का समर्थन कर रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में मूंछे रखने पर पुलिस कर्मी सम्मानित होते है, एमपी में सस्पेंड, भोपाल में आरक्षक ने कहा, राजपूत हूं, नौकरी भले ही न रहे, मूंछ नहीं कटेगी..!

यूपी: अखिलेश ने चुनाव आयोग से ही मांग लिया पैसा, बोले- डिजिटल चुनाव प्रचार में बीजेपी हमसे बहुत आगे

यूपी विस चुनाव में इस बार क्या कम नजर आएंगे दागी उम्मीदवार

योगी आदित्यनाथः यूपी में विधानसभा चुनाव का समय तो अच्छा है, लेकिन बाद में समय बदल रहा है?

5 राज्यों में चुनाव तारीखों की हुई घोषणा: 7 चरणों में 5 राज्यों में चुनाव, 10 फरवरी को यूपी से शुरुआत, नतीजे 10 मार्च को

Leave a Reply