पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को आयोजित 33वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल शामिल होगें, उनका आगमन देर शाम हुआ, वे सीधे सर्किट हाउस क्रमांक एक पहुंचे, जहां पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की.
12 जनवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल 190 पीएचडी व एक डी-लिट छात्र को उपाधि देंगे. वहीं 64 छात्रों को 128 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे. हालांकि समारोह में 200 से कम छात्रों को ही बुलाया गया है. समारोह में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा, सिर्फ आरटीपीसीआर टेस्ट कराने वालों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. प्रतिभागियों को हिदायत दी गई कि वे उपाधि व स्वर्ण पदक लेते समय महामहिम से पर्याप्त दूरी रखेंगे, इसके लिए खासतौर पर प्रशिक्षण दिया गया है. आयोजन समिति संयोजक प्रोफेसर सुरेन्द्र सिंह ने बताया सभी प्रतिभागियों से टीके की दोनों डोज के प्रमाण पत्र पहले ही लिए जा चुके हैं. सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया गया है. प्रवेश से पहले थर्मल स्केनिंग होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में गवाही बदलने के लिए आरोपियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से युवक ने की आत्महत्या..!
ओएफके जबलपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा बम, डीआरडीओ की टीम ने किया निरीक्षण
एमपी में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित युवती की मौत, जबलपुर में 242 कोविड पाजिटिव मिले
Leave a Reply