पटना. बिहार में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरजेडी के बीच बात नहीं बनती दिख रही है. स्थानीय निकाय कोटे से होनी वाली MLC चुनाव को लेकर कांग्रेस की सीटों की डिमांड पर आरजेडी ने उसका उपहास उड़ाया है. आरजेडी ने कहा है कि एमएलसी चुनाव की सीट सत्यनारायण स्वामी का प्रसाद तो नहीं है जो सबको बांट दें.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस मांग कर रही है उन्हें सात सीट चाहिए. जबकि हमारी कोशिश है कि हम 24 सीट पर जीत दर्ज करें. अब सात सीट पर वो चिंतित क्यों हैं. हमें तो 24 सीट पर बात करनी चाहिए. पहले चुनाव की घोषणा हो जाए. उसके बाद उम्मीदवार सामने आए इससे सीट तय होगा. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद महागठबंधन के दल बैठेंगे और फिर चर्चा होगी. वहीं कांग्रेस से राह अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अलग चुनाव लड़ा ही है. अब एमएलसी चुनाव में देखेंगे की उनकी क्या भूमिका रहती है.
वहीं हैदराबाद में तेजस्वी केसीआर से मुलाकात के जरिए क्या कांग्रेस को औकात बताना चाह रहे हैं. पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस हमारी पुरानी सहयोगी है. कोई औकात दिखाने की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाए इसके बाद सीटों के बंटवारे पर बात होगी.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा अभी से सात सीट चाहिए कांग्रेस के इस बयान पर हमने कहा कि एमएलसी चुनाव कोई सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं है जो सबको बांट दे. महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव की कोशिश है कि हम सभी 24 सीटों पर जीत हासिल करें इसके लिए जिताऊ उम्मीदवार देखे जाएंगे तब कोई फैसला होगा.
बिहार में 24 सीटों पर स्थानीय कोटे से बिहार विधान परिषद के चुनाव होने हैं. निकाय कोटे से होने वाले चुनाव में ग्राम पंचायत और नगर निकाय के चुने हुए जनप्रतिनिधि वोट देकर एमएलसी का चुनाव करते हैं. चूकि 2021 मे कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव देरी से कराए गए इस वजह से निकाय कोटे से होने वाले चुनाव को भी नहीं कराया जा सका था. अब जब बिहार में पंचायत चुनाव पूरे हो गए हैं तो राज्य निर्वाचन आय़ोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है कि पंचायत प्रतिनिधि चुन लिये गये हैं. अब इस कोटे से होने वाले एमएलसी चुनाव कराए जा सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में सामने आया डेल्टाक्रॉन का पहला मामला, नए वेरिएंट की जांच में जुटे एक्सपर्ट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पाजिटिव, प्रदेशवासियों से की सावधानी बरतने की अपील
कोरोना काल में घर बैठे मंगाएं ताजी सब्जियां, बिहार सरकार ने की है खास व्यवस्था
बिहार के मोतिहारी में एयर फोर्स 40वीं विंग के कर्मी की चाकू से गोदकर हत्या
अमृत समझ बिहार के इस बुजुर्ग ने 1-2 नहीं 11 बार लगवाया कोरोना का टीका, जांच शुरू
Leave a Reply