सुष्मिता सेन बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने जीवन में वो किया, जिसने कई बार लोगों को प्रेरित किया. बिना शादी के दो बेटियों को गोद लेकर उन्होंने मिसाल कायम की. पहले साल 2000 में और फिर साल 2010 में बेटी रिनी और बेटी अलीशा को गोद लिया. अब सुष्मिता ने तीसरे बच्चे को गोद लिया है. सुष्मिता सेन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं, जिसमें वह अपने तीसरे बच्चे के साथ नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस नए कदम की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सुष्मिता सेन ने बेटे को कराया इंट्रोड्यूज
सुष्मिता सेन ने हालांकि बेटे को गोद लेने के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन वीडियो में वह पैपराजी के बेटे को इंट्रोड्यूज करा रही हैं. वीडियो में वो कह रही हैं, ‘माई गॉड सन आलसो कम.’ यलो टीशर्ट, ब्लू जीन्स और रेड मास्क में मासूम से बच्चे को देख सुष्मिता सेन काफी खुश दिख रही हैं.
रिनी और अलीशा के साथ दिखा नन्हा मेहमान
वीडियो में देख सकते हैं कि कैमरे को देखते ही ये छोटा बच्चा कैमरे की तरफ हरत भरी निगाहों से देख रहा है. इस दौरान सुष्मिता की दोनों बेटियां रिनी और अलीशा भी साथ दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो देख फैंस एक बार फिर से सुष्मिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि इसलिए वो खास हैं और उनकी ये उदा उन्हें लोगों से अलग करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डेलनाज ईरानी के बाद एक्ट्रेस यामिनी सिंह हुईं कोरोना पॉजिटिव
सबसे लोकप्रिय ओटीटी एक्ट्रेस बनी तमन्ना भाटिया
ब्लॉकबस्टर पेट्टा फेम एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने कर ली गुपचुप शादी
‘शक्तिमान’ फेम एक्ट्रेस वैष्णवी महंत उर्फ गीता की अवॉर्ड शो में हुई बेइज्जती
बेला हदीद ने शेयर की स्टाइलिश तस्वीरें, सीढ़ियों पर बैठ एक्ट्रेस ने यूं दिए पोज
Leave a Reply