‘शक्तिमान’ फेम एक्ट्रेस वैष्णवी महंत उर्फ गीता की अवॉर्ड शो में हुई बेइज्जती

‘शक्तिमान’ फेम एक्ट्रेस वैष्णवी महंत उर्फ गीता की अवॉर्ड शो में हुई बेइज्जती

प्रेषित समय :09:39:20 AM / Fri, Dec 24th, 2021

वैष्णवी महंत को टीवी के पॉपुलर शो ‘शक्तिमान’ की गीता विश्वास के रुप में उन्हें बेहद प्रसिद्धी मिली है. फेमस एक्टर मुकेश खन्ना के साथ वैष्णवी ने जब इस धारावाहिक में काम किया था.  एंटरटेनमेंट की दुनिया में लंबा समय बिताने के बावजूद अगर किसी खास मौके पर उन्हें उनके नाम से नहीं बुलाया जाए तो इससे बड़ी बेइज्जती और क्या हो सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ वैष्णवी के साथ भी जिसका दर्द एक्ट्रेस ने खुद बयां किया है.

दरअसल, मुंबई में हुए ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड फंक्शन में वैष्णवी को बुलाया गया था. टीवी के अलावा कई हिंदी फिल्मों में बरसों से काम कर रही एक्ट्रेस के लिए तब बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया जब उन्हें बार-बार गलत नाम से पुकारा गया. 

वैष्णवी ने बताया कि ‘उन्हें मुंबई ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड 2021 फंक्शन में बेस्ट एक्ट्रेस फॉरएवर का अवॉर्ड देने के लिए बुलाया गया. मैं समय पर पहुंची थी. स्टेज पर मुझे अवॉर्ड देने की बारी आई तो सृष्टि माहेश्वरी के साथ मेरा नाम बुलाया गया. लेकिन वो मेरी जगह वंदना श्रीवास्तव नाम बुला रहे थे. मैंने सोचा होगी कोई वंदना. लेकिन ये एक दो बार नहीं बल्कि तीन-तार बार वंदना, लेकिन कोई वंदना स्टेज पर पहुंची ही नहीं’.

वैष्णवी ने आगे बताया ‘जबकि वो मेरी तरफ ही देखे जा रहे थे. इसके बाद कई सेलिब्रिटी सामने आए और मेरा नाम लिया.. वैष्णवी.. वैष्णवी.. वैष्णवी.. शक्तिमान की गीता वैष्णवी बता रहे थे बावजूद इसके वो वंदना ही बोल रहे थे. मेरे लिए बहुत ही इंसल्टिंग था. ऑर्गेनाइजर के बुलाने पर मैं स्टेज पर गई लेकिन मैंने अवॉर्ड लेने से मना कर दिया और कहा कि जब आपको सही नाम नहीं पता तो मैं इस अवॉर्ड को नहीं ले सकती. जब आप वंदना बोल रहे हैं तो क्या पता अवॉर्ड पर मेरा नाम भी वंदना लिखा हो रहा है. मैं वापस आ गई, क्योंकि मुझे लगता है कि सेल्फ रिस्पेक्ट से बढ़कर कुछ नहीं है. आप लोगों का प्यार ही सब कुछ है’.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को 50 लाख के घोड़े और 36 लाख की चार बिल्लियों की गिफ्ट ने फंसाया, तिहाड़ में बंद चंद्रशेखर से थे संबंध

एक्ट्रेस ने बेटे के साथ खिंचवाई न्यूड फोटो, हुई तीन महीने की जेल

एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर दर्ज होगी FIR, होम क्वारंटीन नियम तोड़ फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली

नागिन एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी से की शादी

कंगना रनोट पर पंजाब के रोपड़ में हमला, भीड़ ने एक्ट्रेस की कार को घेरकर माफी मांगने को कहा

Leave a Reply